Begusarai News : बेगूसराय में कर्ज मांगने पर एक महिला को अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मार दी। यह सनसनीखेज वारदात साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव की है, जहां आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने रुपये मांगने की ‘सजा’ इस कदर दी कि पीड़िता को जिंदगी और मौत के बीच झूलना पड़ रहा है। पीड़िता की पहचान रघुनाथपुर गांव निवासी सचिन यादव की पत्नी गुड्डू कुमारी के रूप में की गई है। फिलहाल, महिला को गंभीर हालत में बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या है मामला?
घायल महिला गुड्डू कुमारी ने बताया कि गांव के ही अपराधियों ने उससे 70 हजार रुपये उधार लिए थे। यह रकम उसने अपने पति की जमानत के लिए एकत्र की थी, जो इस वक्त जेल में बंद है। गुड्डू का आरोप है कि जब वह अपने रुपये वापस मांगने गई, तो आरोपी बिफर गए। पहले तो उन्होंने गाली-गलौज की और फिर उसी रंजिश में उसके घर पर चढ़कर फायरिंग कर दी। गोली सीधे महिला को लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही साहेबपुरकमाल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल, आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इधर, इस वारदात के बाद रघुनाथपुर गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी पहले से ही अपराधी प्रवृत्ति के हैं और क्षेत्र में आतंक फैला रखा है।