बेगूसराय में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 69 लाख की ठगी! लालच देकर ऐसे बनाया शिकार

Begusarai Online Trading Fraud : बेगूसराय में ऑनलाइन ट्रेडिंग (Online Trading) के नाम पर मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगी करने करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति ने साइबर थाना में FIR दर्ज करवाकर पैसे रिकवरी की मांग करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. 

बताते चले की Whatsapp और Telegram ग्रुपों से जोड़कर ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लगातार धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. इसी लालच में शहर के वार्ड-13 नाला रोड कपस्या निवासी पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि कुछ दिन पहले Whatsapp पर Sharing Group E-2 पर किसी ने मुझे ऐड कर दिया जो कि एक Trading ग्रुप था.

पीड़ित ने बताया कि मैं Trading ग्रुप पर ध्यान देने लगा. इसके बाद Whatsapp ग्रुप को बंद कर दिया गया और Telegram पर Trending Group A-1 में मुझे ऐड दिया गया. जहां मुझे कुछ लालच दिया गया. ग्रुप के एडमिन से संपर्क कर मैंने कई अकाउंट में पैसे भेजकर ट्रेंडिंग करने लगा. Trending में Profit और Loss दोनों हो रहा था. ग्रुप के एडमिन ने बोला कि 7 दिनों का वन बाय वन कांट्रेक्ट कीजिये जिसमें आपको प्रॉफिट ही होगा.

पीड़ित ने बताया कि इस तरह 7 दिनों में मैंने अपने सारे पैसे लगा दिए. जब 7 दिन बाद कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हुआ तो मैंने विड्रॉल पर क्लिक किया तो वहां मेरा बैंक खाता फ्रिज कर दिया गया था और 72 घंटे के अंदर आइडी वेरिफिकेशन के नाम पर मुझे पूरी रकम का 10% जमा करने को कहा गया. 3 नवंबर को साइबर सेल ने बताया की आपके साथ फ्रॉड हो गया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now