ये है देश की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार- महज 0.50 पैसे में 1Km चलेगी, इतनी है कीमत..

Share

Vayve Mobility Solar Electric Car : अभी तक आप लोगों ने भारतीय मार्केट में पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक से चलने वाली गाड़ियों को देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी Solar Electric Car देखी है? दरअसल, ऑटो एक्सपो 2025 में Vayve Mobility ने एक धांसू सोलर इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है जो सूरज की रोशनी और इलेक्ट्रिक दोनों से दौड़ाई जा सकती है….

अगर रेंज की बात करें तो ये कार सिंगल चार्ज पर 250Km तक की रेंज देती है. वहीं, सोलर एनर्जी से एक साल में ये कार 3000Km तक चलाई जा सकती है. कंपनी ने दावा किया है कि ये सोलर इलेक्ट्रिक कार महज 0.50 पैसे प्रति किलोमीटर के खर्च में दौड़ सकती है….

आपको बता दें कि इस सोलर इलेक्ट्रिक कार की एक्स शोरूम कीमत 3.25 लाख तय की गई है. इसको 3 वेरिएंट्स में उतारा गया है, जिसमें:- Nova, Stella और Viga है. ध्यान रहे! 3.25 लाख में ये कार तब आपको मिलेगी जब आप बैटरी रेंटल प्रोग्राम के तहत इस कार को खरीदेंगे. वहीं, अगर आप बैटरी समेत इस कार को खरीदते हैं तो इस गाड़ी को खरीदने का खर्च 3.99 लाख होगा….

अब भारतीय मार्केट में Vayve Mobility की ये Solar Electric Car एमजी मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी को टक्कर देगी. ये सोलर इलेक्ट्रिक कार केवल शुरुआती 25000 ग्राहकों को ही बेची जाएगी. यानी यह है कि जैसे ही Vayve Mobility का ये टारगेट पूरा हुआ, कंपनी इस सोलर इलेक्ट्रिक कार की कीमत को बढ़ा भी सकती है….

Share
सुमन सौरब
सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Articles: 1021