बेगूसराय में CM नीतीश ने 558 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास, जानें-

Pragati Yatra Begusarai : आज शनिवार (18 जनवरी) को ‘प्रगति यात्रा’ के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेगूसराय पहुंचे. यहां उन्होंने करीब 558 करोड़ की 640 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इनमें विभिन्न विभागों की 176 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और 382 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास शामिल है….

आपको बता दें कि ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेगूसराय के कावर झील का भी हवाई सर्वेक्षण किया और वहां चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. सबसे पहले उन्होंने मटिहानी के मनिअप्पा में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने पंचायत सरकार भवन, खेल मैदान, सीढ़ी घाट और जलमीनार के जीर्णोद्धार कार्यों का उद्घाटन किया…

इन बड़ी योजनाओं का उद्घाटन किया

परियोजना का नामलागत
सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय18 करोड़ 41 लाख 
75 बेड का अनुमंडलीय अस्पताल, मंझौल10 करोड़ 53 लाख
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मटिहानी7 करोड़ 69 लाख
NH-31 गुप्ता लखमीनिया बांध4 करोड़ 73 लाख
सिहमा बरारी बंदोबस्त (PWD)4 करोड़ 13 लाख
बेला बहुआरा मोईन का जीर्णोद्धार कार्य3 करोड़ 42 लाख
महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान3 करोड़ 18 लाख
हंसपुर से सोनापुर सड़क मरम्मत कार्य3 करोड़ 17 लाख
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बलिया2 करोड़ 42 लाख