Auto

Hyundai Creta : मात्र 5.72 लाख में घर ले जाएं हुंडई क्रेटा ! जानें- क्या है ऑफर….

Hyundai Creta : भारत में आज भी एसयूवी की डिमांड बहुत ज्यादा है. खासकर, Hyundai की Creta भारतीयों की पहली पसंद बनी हुई है. क्योंकि इस कार में मिलने वाले फीचर्स से लेकर डिजाइन तक सबकुछ लाजवाब है. ऐसे में अगर आप भी हुंडई क्रेटा को खरीदने का मन बना रहे है. लेकिन आपके पास ज्यादा बजट नहीं है तो टेंशन मत लीजिए…..

ऐसे में आज के इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आप कैसे 13.42 लाख वाली Hyundai Creta को महज 5.72 लाख में खरीद सकते है. जैसा कि आप समझ चुके हैं कि हम सेकंड हैंड गाड़ी की बात कर रहे हैं. ऐसे में देश में कई ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट है जो गाड़ियों की बिक्री करती है.

ऑनलाइन वेबसाइट Spinney के मुताबिक, Hyundai Creta का S पेट्रोल वेरिएंट 5.72 लाख में बेचा जा रहा है, इस कार के 2015 मॉडल को 83000Km चलाया जा चुका है. सबसे अच्छी बात ये है इस कार को खरीदने पर आपको जनवरी 2026 तक का इंश्योरेंस भी मिलेगा. ये कार दिल्ली के राजौरी गार्डन एरिया में उपलब्ध है.

ध्यान रहे! किसी भी पुरानी गाड़ी को खरीदने से पहले गाड़ी की कंडीशन और पेपर्स को सही ढंग से चेक करें. बिना इन चीजों को चेक किए आप भूलकर भी किसी को ऑनलाइन पेमेंट न करे, ये आर्टिकल सिर्फ आप लोगों की जानकारी के लिए है.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button