Activa Electric से लाख गुना बेहतर है ये E-Scooter, शो-रूम से दनादन हो रही बिक्री..

Ather 450 E-Scooter : जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि जापानी टू-व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने हाल ही में भारतीय मार्केट में अपनी पॉपुलर स्कूटर का इलेक्ट्रिक वर्जन मार्केट में लॉन्च किया है, जिसका नाम “Honda E-Scooter” है. हाल ही में इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. लेकिन इसी बीच Ather ने बड़ा धमाका कर दिया है.

आपको बता दें कि एथर एनर्जी ने नया साल 2025 शुरू होते ही एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450 E-Scooterलॉन्च कर दिया है. इस स्कूटर को कंपनी ने नए फीचर्स और इंप्रूव्ड ड्राइविंग रेंज के साथ उतारा है. लॉन्च होते ही कंपनी ने Ather 450 E-Scooter की बुकिंग को भी शुरू कर दिया है.

Ather 450 सीरीज में 450X और 450 Apex मॉडल्स में ट्रैक्शन कंट्रोल और रेन, रोड और रैली तीन ड्राइविंग मोड्स के साथ मिलेंगे. इसके अलावा 450X मॉडल में मैजिकट्विस्ट फीचर भी दिया गया है. Ather 450 वेरिएंट में ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिया गया है, नए ओएस के साथ इस वेरिएंट में गूगल मैप्स, ऐलेक्सा और व्हॉट्सऐप नोटिफिकेशन डिस्प्ले पर मिलते रहेंगे.

बता दे की Ather 450 सीरीज होंडा ई-स्कूटर एक्टिवा ई को कांटे की टक्कर दे सकती है. Ather की ये नई सीरीज Ola-Hero-TVS जैसी कंपनियों के ई-स्कूटर को भी टक्कर दे सकती है. इसमें 2.9kWh बैटरी वाला फुल चार्ज में 105Km तक रेंज देगी. 7.45 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा. जबकि , 3.7kWh बैटरी बैटरी वाला फुल चार्ज में 130Km तक रेंज देगी. फुल चार्ज होने में 5.45 घंटे का समय लगेगा.