TVS CNG Scooter : जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि बजाज ने दुनिया का पहला सीएनजी बाइक पिछले साल भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. इसी कड़ी में TVS ने भी दुनिया का पहला सीएनजी स्कूटर भारतीय मार्केट में पेश कर दिया है. आपको जानकर खुशी होगी कि TVS ने जुपिटर में ही CNG Kit को इंस्टाल किया है….
जानकारी के मुताबिक, ऑटो एक्सपो 2025 में TVS ने इस CNG स्कूटर को पेश किया है. यह CNG स्कूटर जुपिटर के मॉडल पर आधारित होगी. इसमें 1.4Kg का CNG फ़्यूल-टैंक मिल सकता है. इस फ़्यूल-टैंक का प्लेसमेंट सीट के नीचे बूट-स्पेस वाली जगह पर किया गया है…
TVS के मुताबिक, यह CNG स्कूटर 1Kg सीएनजी में करीब 84Km तक की माइलेज देगी. इसके साथ ही स्कूटर को पेट्रोल+सीएनजी दोनों के साथ 226Km तक चलाया जा सकता है. जबकि, केवल पेट्रोल पर चलाने पर औसत माइलेज 45Kmpl तक मिलेगी….
बता दे की इस CNG स्कूटर में 2-लीटर का पेट्रोल फ़्यूल-टैंक दिया गया है, इसमें 124.8cc के सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस रखा गया है. यह इंजन 7.1bhp का पावर और 9.4Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. अगर टॉप-स्पीड की बात करें तो 80kmph होगी..
Note : TVS की तरफ से अभी तक कोई जानकारी नहीं की गई है कि इस CNG स्कूटर को भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा…