Auto

पैसा वसूल है ये डील! केवल 38 हजार में खरीदें 1.75 लाख वाली TVS की ये धांसू बाइक! जानें-

Used Bike under 50K : क्या अभी ऑफिस आने-जाने के लिए एक बढ़िया माइलेज वाली सस्ती बाइक की तलाश में है. परंतु, ज्यादा बजट नहीं होने कारण आपका यह प्लान फेल हो रहा है. ऐसे में आज के इस आर्टिकल में आपको TVS की एक ऐसे धांसू बाइक के बारे में बताएंगे. जिसे आप पॉकेट मनी के खर्चे से भी खरीद सकते हैं….

वैसे तो TVS की इस बाइक की कीमत करीब 1.75 लाख के आसपास है. लेकिन, आप केवल 38 हजार में अपने घर ला सकते है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं सेकंड हैंड बाइक की…कई ऐसे ऑनलाइन साइट हैं जहां Second Hand Bikes काफी सस्ते में मिल रही हैं. ऐसे में आपको TVS की इस बाइक की पूरी जानकारी देंगे…

Also Read

ऑनलाइन साइट OLX पर दी गई जानकारी के मुताबिक, टीवीएस कंपनी की TVS Apache RTR 200 4V को महज 38 हजार रुपये में बेचा जा रहा है. इस सेकंड हैंड बाइक को 16,000 किलोमीटर चलाया जा चुका है और ये बाइक दिल्ली के Hari Enclave एरिया में उपलब्ध है. सबसे जरूरी बात TVS की इस बाइक का 2016 मॉडल बेचा जा रहा है.

Note : सेकंड हैंड बाइक खरीदने से पहले बाइक के पेपर्स और बाइक की कंडीशन अच्छी तरीके से जांच कर ले. इसके साथ ही बाइक की ऑनलाइन चालान हिस्ट्री भी जरूर चेक करें..क्योंकि कई बार ऐसा होता है की बाइक पर लंबा पेंडिंग चालान पड़ा रहता है. सभी चीजों को वेरिफाई करने के बाद ही पेमेंट करें.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button