Today Gold-Silver Rate : यदि आप हाल ही में सोने-चांदी की खरीददारी करने की सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए है. बता दें कि आज (2 जनवरी 2025) को सराफा मार्केट में सोने की कीमत में मामूली उछाल देखने को मिल रहा है. वहीं, चांदी के दाम में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. तो चलिए आज के इस आर्टिकल में जानते हैं देश में सोना-चांदी का लेटेस्ट भाव क्या चल रहा है?
गुडरिटर्न्स डॉट कॉम के मुताबिक, आज यानी गुरुवार को 22 कैरेट सोने के दाम ₹71,510 प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के दाम ₹78,010 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं. जबकि 18 कैरेट गोल्ड के भाव ₹58,510 प्रति 10 है. वहीं बीते गुरुवार को 22 कैरेट सोने के दाम ₹7,150 था. जबकि, 24 कैरेट सोने के दाम ₹78,000 था. ऐसे में हम कर सकते हैं कि सोने के दाम में मामूली तेजी देखने को मिली है.
अगर बात करें चांदी के रेट की तो सिल्वर की भाव में भी आज बदलाव हुआ है. आज 1Kg चांदी का भाव ₹90,400 है. वहीं, कल चांदी के दाम ₹9,050 रुपये थे. यानी चांदी के भाव में भी मामूली कमी देखने को मिली है. सबसे जरूरी बात यहां बताएं गए सोने की भाव सांकेतिक हैं और इसमें GST, TCS और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सही भाव के लिए अपने स्थानीय जौहरी से संपर्क करें.
City | 24 Carat Gold Rate (10 grams) | 22 Carat Gold Rate (10 grams) |
---|---|---|
Mumbai | ₹ 78,801 | ₹ 71,151 |
Delhi | ₹ 78,816 | ₹ 71,166 |
Kolkata | ₹ 78,801 | ₹ 71,151 |
Patna | ₹ 78,806 | ₹ 71,156 |