TATA Best Electric Cars : देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग के बीच टाटा मोटर्स ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कंपनी ने घोषणा की है कि भारत में उसकी इलेक्ट्रिक कारों (EV) की कुल बिक्री 2.50 लाख यूनिट के आंकड़े को पार कर गया। यह उपलब्धि टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल बिजनेस के लिए एक अहम मील का पत्थर मानी जा रही है।
टाटा मोटर्स ने साल 2020 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार नेक्सॉन EV लॉन्च की थी। इसके बाद कंपनी ने धीरे-धीरे अपनी EV रेंज को मजबूत किया। आज नेक्सॉन EV भारत की पहली ऐसी इलेक्ट्रिक SUV बन चुकी है। इसकी कुल बिक्री 1 लाख यूनिट से ज्यादा हो गई है। यह आंकड़ा नया रिकॉर्ड बना दिया है।
कंपनी के मुताबिक यह बिक्री उसकी मौजूदा EV रेंज से आई है। इनमें नेक्सॉन EV, हैरियर EV, टियागो EV, फ्लीट सेगमेंट के लिए एक्सप्रेस-T EV और हाल ही में लॉन्च की गई पंच EV शामिल हैं। टाटा का कहना है कि अलग-अलग बॉडी स्टाइल और कीमतों में इलेक्ट्रिक मॉडल उपलब्ध कराने की वजह से कंपनी को EV मार्केट में बढ़त मिली है।
क्यों बढ़ रही है EV की मांग?
टाटा मोटर्स के मुताबिक, शहरों में निजी ग्राहकों और फ्लीट ऑपरेटर्स के बीच इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग तेजी से बढ़ी है। कंपनी का दावा है कि टाटा EV चलाने वाले ग्राहक अब तक कुल मिलाकर 5 अरब किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर चुके हैं। इससे साफ है कि EV रोजमर्रा की जरूरत बन चुकी हैं।
आगे क्या है टाटा का प्लान?
टाटा मोटर्स चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी लगातार निवेश कर रही है। टाटा पावर के साथ मिलकर देशभर में 20,000 से ज्यादा पब्लिक चार्जिंग पॉइंट लगाए जा चुके हैं। कंपनी 2026 की शुरुआत में नई सिएरा EV और अपडेटेड पंच EV लॉन्च करेगी। इसके अलावा प्रीमियम सेगमेंट के लिए Avinya सीरीज को अगले साल के अंत तक बाजार में उतारने की तैयारी है। टाटा का लक्ष्य FY2030 तक 5 नए EV ब्रांड लॉन्च करने का है।

