Royal Enfield Bullet 350 Finance Plan : जब भी भारतीय मार्केट में ‘भौकाली’ वाली धाकड़ बाइक की गिनती होती है तो सबसे पहले नाम Royal Enfield की बाइक का आता है. ऐसे में ऐसे में अगर आप भी रॉयल एनफील्ड की धाकड़ बुलेट खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं. परंतु आपके पास ज्यादा बजट नहीं है तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. आप केवल ₹10,000 डाउन पेमेंट पर इस बाइक को अपने घर ला सकते हैं.
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि अब भारतीय मार्केट में सभी कंपनियां युवाओं के पसंद को देखते हुए बाइक मार्केट में लॉन्च कर रही है. इसमें रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 भारतीय मार्केट में एक आइकॉनिक बाइक है, जिसका क्रेज युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक देखा जाता है. यह बाइक अपने शानदार लुक, दमदार परफॉर्मेंस के चलते देशभर में पॉपुलर है.
वैसे तो रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की ऑन-रोड कीमत लगभग 2 लाख रुपये है. अलग-अलग शहरों में यह कीमत ऊपर-नीचे हो सकता है. अगर आप शोरूम जाकर केवल ₹10,000 डाउन पेमेंट करते हैं तो 10% की ब्याज दर से 3 साल यानि 36 महीना आपको 6,900 रुपये की EMI देनी पड़ेगी. ध्यान रहे आप साल ऊपर नीचे कर सकते हैं जिससे आपका EMI कम हो सकता है.
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के फीचर्स, इंजन और माइलेज
फीचर्स | विवरण |
---|---|
इंजन प्रकार | सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड |
इंजन क्षमता | 346 CC |
मैक्स पावर | 19.1 BHP @ 5250 RPM |
मैक्स टॉर्क | 28 NM @ 4000 RPM |
गियरबॉक्स | 5-स्पीड मैनुअल |
फ्रंट ब्रेक | डिस्क ब्रेक |
रियर ब्रेक | ड्रम ब्रेक |
फ्यूल टैंक क्षमता | 13.5 लीटर |
माइलेज | 35-40Kmpl |