गरीबों की पहली पसंद बनी ये Electric Car, फुल चार्ज में 230Km रेंज, कीमत इतनी है..

भारतीय मार्केट अब धीरे-धीरे अपग्रेड होता जा रहा है. आसान भाषा में कहे तो देसी और विदेशी ऑटो कंपनियां भारतीय आम नागरिकों की बजट को देखते हुए अब सस्ती गाड़ी बनाने पर फोकस कर रही है, क्योंकि महंगी गाड़ी हर कोई अफोर्ड नहीं कर सकता है. ऐसे में अगर आप भी एक सस्ती Electric Car की तलाश में है तो यह खबर आपको खुश कर सकती है.

PMV EaS-E Electric Car

दरअसल, मुंबई स्थित PMV ELECTRIC PVT LTD नामक कंपनी ने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को पेश किया है, जिसकी कीमत महज 4 लाख है. यह इलेक्ट्रिक कार डेली यूज़ के लिए परफेक्ट है. यह एक माइक्रो EV है जिसमें बस 2 ही लोगों के बैठने की जगह है. ये सिंगल चार्ज में 160Km की रेंज करती है, फुल चार्ज होने में लगभग 4 घंटे का समय लगता है.

MG Comet EV

दूसरा इलेक्ट्रिक कार का नाम आप सभी जानते ही होंगे. जी हाँ…हम बात कर रहे है MG Comet EV की..इस छोटी EV की कीमत केवल 4.99 लाख रुपये है. इस Electric Car में 17.3kWh का लिथियम आयन बैटरी (lithium ion batteries) लगी है, जो फूल चार्ज में 230Km की रेंज देती है. इस EV को फुल चार्ज होने में 7 घंटे का समय लगता है, इस EV में 5 लोगआराम से बैठ सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now