पेट्रोल-डीजल कार को Electric Car में बदलने का कितना आएगा खर्चा?आज जान लीजिए..

Share

Petrol-Diesel Vehicle Convert Electric Car : देश में लगातार बढ़ रहे है पेट्रोल-डीजल के दामों को देखते हुए अब लोग इलेक्ट्रिक वाहन की तरफ रुख कर रहे हैं. क्योंकि इलेक्ट्रिक कार नॉर्मल कार की तुलना में चलाने का खर्चा तो कम है ही साथ में मेंटेनेंस भी कम है.

वैसे भी इलेक्ट्रिक कार के लिए आपके पास 2 ऑप्शन होते हैं. या तो आप नई इलेक्ट्रिक कार खरीद लीजिए नहीं तो अपनी पेट्रोल-डीजल वाली कार को इलेक्ट्रिक कार में बदल दीजिए. आपको किसमें में कितना फायदा मिलेगा यहां पूरी जानकारी देंगे…

आपको बता दे की पेट्रोल-डीजल वाली कार को इलेक्ट्रिक कार में कन्वर्ट कराना आसान है. लेकिन खर्च थोड़ा ज्यादा आ सकता है. आपको कम से कम 4 से लेकर 6 लाख तक का खर्च आ सकता है. हालांकि, खर्च कई चीजों पर निर्भर करता है. जैसे- कितने kWh की बैटरी लगी है. कौन सी मोटर लगी है. इन दोनों चीज पर कार की पावर और ड्राइविंग रेंज डिपेंड करती है..

Electric Car Conversion Cost

बता दे की पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करने के लिए 4 चीजों को यूज किया जाता है. पहला मोटर दूसरा कंट्रोलर तीसरा रोटर और चौथा बैटरी शामिल है. इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट के लिए पेट्रोल-डीजल कार के सभी मैकेनिकल पार्ट्स को रिमूव किया जाता है. इसके बाद कार में इलेक्ट्रिक्ल पार्ट्स को फिट किया जाता है.

ध्यान रहे! पेट्रोल -डीजल वाली कार को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करने के लिए आपको RTO ऑफिस से परमिशन लेनी होगी. परमिशन मिलने के बाद ही आप अपने कार को इलेक्ट्रिक में बदल कर सकते हैं. दूसरी बात डीजल कार को 15 साल से ज्यादा का समय हो गया है उन्हें कन्वर्ट नहीं किया जा सकता है. जबकि, पेट्रोल-सीएनजी कार 15 साल से ज्यादा पुरानी है तो आप इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करा सकते हैं.

Share
Vivek Yadav
Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।

Articles: 33