अब बंद होने जा रहा Honda Activa! अब मार्केट में नहीं आएगा इसका नया मॉडल, जानिए- अपडेट..

Honda Activa : भारतीय बाजार में स्कूटर का नाम लेते ही दिमाग में सिर्फ ‘होंडा एक्टिवा’ (Honda Activa) का ही नाम आता है। पिछले दो दशक से एक्टिवा (Honda Activa) की बादशाहत को कोई हिला नहीं पाया है। लेकिन अब होंडा (Honda Activa) एक बड़ा बदलाव करने जा रही है। एक्टिवा का आखिरी मॉडल अब Honda Activa 6G होगा। अब एक्टिवा 7जी बाजार में नहीं आएगा। अब एक्टिवा (Honda Activa) के साथ कोई और बैजिंग नहीं आएगी। हाल ही में सामने आई स्कूटर की तस्वीरों से यह साफ होता है।

हालांकि, कंपनी ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है। न ही यह बताया गया है कि एक्टिवा (Honda Activa) का नाम अब बदला जाएगा या बैजिंग से ही जेनरेशन मार्क हटा दिया जाएगा। पिछले कुछ समय से एक्टिवा (Honda Activa) के नए मॉडल के लॉन्च होने की भी खबरें आ रही थीं। लेकिन अभी तक कंपनी ने नए स्कूटर को लेकर कोई अपडेट जारी नहीं किया है। अब माना जा रहा है कि नई एक्टिवा इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है लेकिन इसका नाम बदलेगा या नहीं इस बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है।

एच स्मार्ट लॉन्च किया गया

इससे पहले कंपनी ने जनवरी 2023 में एक्टिवा एच स्मार्ट को लॉन्च किया था। स्कूटर को सुविधाओं में बदलाव मिला और इसे रिमोट लॉकिंग सिस्टम के साथ अपग्रेड किया गया। भारत में इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 74,536 रुपये एक्स-शोरूम रखी गई थी।

परिवर्तन के लिए कारण

माना जा रहा है कि कंपनी अब नई जनरेशन को एक्टिवा बैजिंग के तहत लॉन्च नहीं करना चाहती है। कंपनी स्कूटर को बिल्कुल नया लुक और फीचर्स देने के साथ ही नए प्लेटफॉर्म पर लॉन्च करने की योजना बना रही है। हालांकि इससे होंडा के स्कूटर ब्रांड को कोई नुकसान होने की संभावना नहीं है क्योंकि नया स्कूटर भी एक्टिवा वाले ही प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा।

इससे न तो इसके फैन बेस पर ज्यादा फर्क पड़ेगा और न ही इसकी परफॉर्मेंस पर। बल्कि दूसरी तरफ स्कूटर को फीचर्स से अपडेट किया जाए तो परफॉर्मेंस बेहतर होगी। ऐसा करने के साथ ही एक्टिवा बाजार में मौजूद दूसरे फीचर्स से लैस स्कूटर्स को भी टक्कर दे सकेगी। नई एक्टिवा का सीधा मुकाबला Suzuki Avnis, TVS N Torque जैसे स्कूटर्स से होगा।