Poise Grace Electric Scooter : फुल चार्ज में 100-140 km तक दौड़ेंगे ये ई-स्कूटर, जानिए फीचर्स

Poise Grace Electric Scooter : आजकल इलेक्ट्रिक गाड़ियों का चलन ज्यादा है सड़को पर E-Scooter दौड़ते हुए भी देखे जा सकते है अगर आप भी कोई दमदार वाला नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए Poise Grace Electric Scooteएक बेहतर विकल्प भी हो सकता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आकर्षक डिजाइन और जबरदस्त रेंज सहित कई बेहतरीन फीचर्स से लैस भी आता है। तो फिर चलिए इसके बारे जानते हैं सब कुछ…

Poise Grace Electric Scooter Range, बैटरी और मोटर

Poise Grace Electric Scooter में 60V, 42Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी भी दिया गया है। इस बैटरी के साथ 800 वाट पावर वाली इलेक्ट्रिक हब मोटर को जोड़ा गया है। चार्जिंग स्पीड को लेकर यह भी दावा किया गया है कि ई स्कूटर को नॉर्मल चार्जर से 4 से 5 घंटे में ही फुल चार्ज किया जा सकता है।

अगर रेंज की बात करें तो कंपनी यह दावा करती है कि यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद 110 से 140 KMph तक की दूरी तय करने में सक्षम है। यह ई स्कूटर अपनी रफ्तार के लिए भी जाना जाता है। इसकी टॉप स्पीड 50 Kmph घंटा की है।

सुरक्षा के लिहाज से इस धांसू Poise Grace Electric Scooter के फ्रंट व्हील मे डिस्क ब्रेक भी लगाया गया है जिसके साथ रियर व्हील में ड्रम ब्रेक को जोड़ा भी गया है। कंपनी ने इसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम भी लगाया है। ई स्कूटर के फ्रंट में हाइड्रॉलिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर को भी जोड़ा गया है।

अगर इसमें फीचर्स की जहां तक बात है तो इस ई स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल ओडोमीटर,LED हेडलाइट,LED टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर जैसे कई फीचर्स भी मिलते हैं।

Poise Grace Electric Scooter Price

Poise Grace Electric Scooter Price की बात करें तो इसका प्राइस 87,542 रुपये से शुरू होती है और 93,465 रुपये (Ex-Showroom) तक जाती है।