Monalisa : कभी रेस्टोरेंट में करती थी काम, अब करोड़ो की मालकिन है भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा

Monalisa Bhojpuri Actress

Monalisa : भोजपुरी फ़िल्म इंड्रस्टी (Bhojpuri Film Industry) धीरे धीरे अब अपने अस्तित्व को उभार रही है… बिहार से लेकर यूपी तक भोजपुरी गानों और फिल्मों की मांग देखी जाती है. ऐसे में बिहार और यूपी के अलावा बंगाल में भी भोजपुरी इंडस्ट्री का दखल है और वहां के कलाकार भी इंडस्ट्री में काम भी करते है…आज हम बात करेंगे बंगाली बाला मोनालिसा की

भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा Monalisa के देश भर में लाखों प्रशंसक है. सोशल मीडिया पर उनका क्रेज अच्छा खासा है इनका असली नाम अंतरा विश्वास है फिल्मों में आने के बाद इन्होंने अपना नाम मोनालिसा रख लिया अब यह खूबसूरत अभिनेत्री इसी नाम से जानी जाती है.

कभी रेस्टोरेंट में करती थी काम, अब करोड़ो की है मालकिन:

खूबसूरत अभिनेत्री मोनालिसा Monalisa कभी आर्थिक तंगी का शिकार होकर एक रेस्टोरेंट में काम करती थी. पश्चिम बंगाल के कोलकाता की रहने वाली यह अभिनेत्री 16 साल के उम्र से ही कामना शुरू कर दिया था, रेस्टोरेंट में काम करते समय इन्हें 3500 रुपये मिलते थे लेकिन आज इन्होंने अपने दम पर मुकाम बनाया हुआ है और करोड़ो की मालिकन भी है..

Big Boss से पैन इंडिया पर बनी पहचान:

Monalisa ने कड़े संघर्षों के बाद अपनी जगह बनाई है, बड़ी मुश्किल से कोई शो मिलता फिर अचानक बन्द हो जाता इसके कई बार ऑडिशन डेन्स पर कोई काम मिलता. टीवी सीरियल में बेकाबू में दर्शक इन्हें काफी पसंद किया वही मोनालिसा Big Boss में भी अपना जलवा दिखा चुकी है। भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में आज भी इनका सिक्का चलता है.