Toll Tax started in Raghunathpur

Toll Collection के ल‍िए नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान- लागू होगा ये नया स‍िस्‍टम…

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Toll Collection : यदि आप भी हाईवे पर गाड़ी चलाते हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है. जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि हाईवे पर गाड़ी चलाने के लिए सरकार को टोल-टैक्स देना पड़ता है. इस दौरान कभी-कभी भुगतान के ल‍िए टोल प्लाजा पर लंबी लाइन में लगना पड़ता है. लेकिन इसी बीच केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने टोल कलेक्शन को लेकर बड़ा ऐलान किया है….

दरअसल, नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि सरकार हाइवे पर प्राइवेट गाड़ी के लिए टोल कलेक्‍शन (Toll Collection) के बदले मंथली और सालाना पास जारी करने पर विचार कर रही है. गडकरी ने बताया क‍ि कुल टोल कलेक्‍शन में प्राइवेट वाहनों की हिस्सेदारी केवल 26% है….

गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि टोल कलेक्‍शन बूथ (Toll Collection Booth) गांवों के बाहर बनाए जाएंगे…ताकि, ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी न हो. गडकरी ने कहा की टोल रेवेन्‍यू (Toll Revenue) का 74% हिस्सा कमर्श‍ियल वाहनों से आता है. हम प्राइवेट व्‍हीकल के लिए मंथली या सालाना पास शुरू करने पर विचार कर रहे हैं….

गडकरी ने यह भी बताया कि हाइवे पर Fastag के साथ एक अतिरिक्त सुविधा के रूप में बाधा रहित ग्‍लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (GNSS) बेस्‍ड टोल कलेक्‍शन स‍िस्‍टम लागू करने का फैसला किया है. जीएनएसएस (GNSS) बेस्‍ड टोल कलेक्‍शन स‍िस्‍टम मौजूदा टोल कलेक्‍शन से बेहतर होगा…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now