Nitin Gadkari : क्या आप भी सड़क पर गाड़ी चलाते हैं तो यह खबर आपके बड़े काम है. दरअसल, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गाड़ी चालकों को लेकर एक बड़ी घोषणा की है. गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकार मार्च 2025 तक सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए “कैशलेस ट्रीटमेंट” योजना लाने जा रही है. इस योजना के तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को 1.5 लाख रूपये तक का इलाज फ्री में मिलेगा. यह योजना देशभर के सभी सड़क पर लागू होगी…
बता दें कि “कैशलेस ट्रीटमेंट” योजना NHA और राज्य स्वास्थ्य एजेंसियों के सहयोग से लागू की जाएगी. सड़क परिवहन मंत्रालय के ई-विस्तृत दुर्घटना रिपोर्ट (EDAR) एप्लिकेशन को NHA की लेनदेन प्रबंधन प्रणाली से जोड़ा जाएगा. नितिन गडकरी ने बताया की “कैशलेस ट्रीटमेंट” योजना की शुरुआत बीते साल मार्च 2024 में “पायलट प्रोजेक्ट” के तहत चंडीगढ़ से हुई थी. इसके बाद बाकि 6 राज्यों में भी लागू किया गया.
#WATCH | CORRECTION | Union Minister of Road Transport & Highways, Nitin Gadkari says "In the meeting, the first priority was for road safety – 1.80 lakh deaths have occurred in 2024. 30,000* people died because of not wearing a helmet. The second serious thing is that 66%* of… pic.twitter.com/Xsh1Q04VXn
— ANI (@ANI) January 8, 2025
नितिन गडकरी ने बताया कि साल 2024 में सड़क दुर्घटना में जिन 1.80 लाख लोगों की मौ*त हुई है, उसमें 35,000 मौतें बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाले ड्राइवरों की वजह से हुई हैं. इसीलिए ड्राइवर प्रशिक्षित हों, इसके लिए मंत्रालय ने ड्राइवर ट्रेनिंग पॉलिसी लांच की है, इसके तहत देशभर में 1250 नए ट्रेनिंग सेंटर और फिटनेस खोले जाएंगे…