अब Free में देख पाएंगे 500 Live TV Channels, इस कंपनी ने शुरू की सर्विस..

500 Live TV Channels : भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने हाल ही में अपनी इंटरनेट प्रोटोकॉल आधारित IFTV सेवा गुजरात में लॉन्च की है, जिसके तहत उपयोगकर्ता 500 से अधिक लाइव टीवी चैनल (Live TV Channels) बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं, वह भी बिना सेट-टॉप बॉक्स के….

BSNLने का दावा है कि सब्सक्राइबर HD Quality में लाइव टीवी चैनल ब्रॉडबैंड कनेक्शन के जरिए देख सकेंगे। सबसे अच्छी बात बात ये है कि यह सेवा पुराने LCD या LED टीवी पर भी इस्तेमाल की जा सकती है, बस इसके लिए एक फायर स्टिक इंस्टॉल करनी होगी…

बता दे की की IFTV सर्विस में फाइबर-आधारित इंटरनेट टीवी सेवा के तहत 500 से भी अधिक लाइव टीवी चैनल और प्रीमियम पे-टीवी कंटेंट देखा जा सकता है, साथ ही Crystal-Clear Quality में बिना किसी Buffering के डिजिटल एंटरटेनमेंट मिलेगा…

मालूम हो की भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL 2025 में पूरे देश में अपनी 4G और 5G सर्विस को लॉन्च करने की योजना बना रहा है. इसके लिए कंपनी 1 लाख से अधिक नए मोबाइल टावर लगा रही है, जिनमें से 60 हज़ार से अधिक टावर पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं…