Mahindra Thar Roxx vs Force Gurkha 5-Door : कीमत, फीचर्स और इंजन मामले में कौन है बेहतर, पढ़िए –

Mahindra Thar Roxx vs Force Gurkha 5-Door : Mahindra ने 5-डोर वाली Thar Roxx को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसे पेट्रोल-डीजल दोनों वेरिएंट में लाया गया है। इसके साथ Thar Roxx को कई धांसू फीचर्स के साथ पेश किया गया है।

Mahindra की 5-डोर वाली Thar Roxx, जो Force Gurkha के 5-डोर वर्जन को टक्कर देगी। ये दोनों ही ऑफ-रोडिंग फीचर्स के साथ आती है। तो चलिए जानते हैं कि Mahindra Thar Roxx और Force Gurkha 5-डोर में से कौन सी ऑफ-रोड SUV ज्यादा बेहतर है?

सबसे बात करते है Mahindra Thar Roxx की तो इसमे 2.0-लीटर 4 -सिलेंडर, mStallion टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 160bhp और 330Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही 2.2 लीटर, 4 -सिलेंडर, mHawk डीजल इंजन ऑप्शन दिया गया है, जो 150bhp और 330Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

जबकि, Force Gurkha के 5-डोर वर्जन में 2.6-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 140bhp और 320 Nm पीक टॉर्क जनरेट करती है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4-व्हील-ड्राइवट्रेन दिया गया है। वही, Mahindra Thar Roxx को 6 वेरिएंट ऑप्शन में लाया गया है. जबकि, Force Gurkha 5-डोर वर्जन महज 1 ही वेरिएंट में आती है।

अब बात कर लेते है सेफ्टी फीचर्स की तो Mahindra Thar Roxx में पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ISP और ISOFIX child seat anchors जैसी सुरक्षा वाली सुविधाएं दी गई हैं। Mahindra Thar Roxx में लेवल-2 ADAS, क्रॉल स्मार्ट असिस्ट (CSA) और इंटेली टर्न असिस्ट (ITA) के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक रूप से लॉक होने वाला रियर डिफरेंस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

जबकि, Force Gurkha के 5-डोर वर्जन में पैसेंजर की सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके साथ ही यह रिवर्स कैमरा, ABS और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

अब बात आती है कीमत की तो Mahindra Thar Roxx की कीमत बेस पेट्रोल मैनुअल के लिए 12.99 लाख से शुरू होती है, जबकि बेस डीजल मैनुअल की कीमत 13.99 लाख से शुरू होती है। Force Gurkha 5-डोर वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 18 लाख रुपये है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now