अब 1 रुपए प्रति Km के खर्च पर चलेगी गाड़ी! Nitin Gadkari के ऐलान से खुशी का माहौल

Made in India Flex Fuel Vehicle : क्या आपके पास भी डीजल-पेट्रोल से चलने वाली गाड़ी है. ऐसे में आप भी पेट्रोल-डीजल के महंगे दाम से परेशान होंगे. लेकिन यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे. जी हां…सही सुन रहे हैं आप!

दरअसल, अब आपकी गाड़ी पेट्रोल-डीजल से नहीं बल्कि, गन्ने के जूस से चलेगी. क्योंकि गन्ने के जूस से निर्मित इथेनॉल फ्यूल से चलने वाली गाड़ी भारत में लॉन्च हो चुकी है. भले ही यह खबर पढ़ने में आपको थोड़ी अटपटी-सी लग रही होगी, लेकिन ये बात सोलह आने सच्ची है. क्योंकि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 29 अगस्त 2023 को इथेनॉल से चलने वाली गाड़ी को लॉंच कर दी है. गडकरी ने बताया कि टोयोटा की कार 40% बायो इथेनॉल फ्यूल और 60% इलेक्ट्रिक एनर्जी से दौड़ती है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि इथेनॉल से चलने वाली यह कार भारत की ही नहीं, बल्कि दुनिया की पहली इलेक्ट्रीफाइड फ्लेक्स फ्यूल कार (Electrified Flex Fuel Car) है. गडकरी ने टोयोटा की तरफ से बनाई गई इस फ्यूल वाली कार को हरी झंडी दिखाई है. बता दें कि इथेनॉल से चलने वाली इस कार का इंजन पूरी तरह से भारत में बनाया गया है. यानी मेड इन इंडिया का है. गडकरी ने बताया कि जल्द ही फ्यूल वाली को आम जनता के लिए भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा.