Hyundai Prime Taxi : भारतीय बाजार में टैक्सी और कमर्शियल ड्राइवर्स के लिए हुंडई मोटर इंडिया ने बड़ी पहल की है। कंपनी ने अपनी नई Hyundai Prime Taxi Range के तहत Prime HB और Prime SD को लॉन्च कर दिया है। इन गाड़ियों को खास तौर पर ज्यादा चलने, कम मेंटेनेंस और कम खर्च को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
कीमत और बुकिंग
Hyundai Prime HB की एक्स-शोरूम कीमत 5,99,900 रुपये रखी गई है। वहीं, Prime SD की कीमत 6,89,900 रुपये है। दोनों मॉडलों की बुकिंग पूरे देश में शुरू हो चुकी है। इसके अलावा सिर्फ 5,000 रुपये में इन्हें बुक किया जा सकता है। कंपनी 72 महीने तक की आसान फाइनेंस सुविधा भी दे रही है। इससे टैक्सी ड्राइवर्स पर आर्थिक बोझ कम होगा।
इंजन, CNG और माइलेज
Prime HB और Prime SD दोनों में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री-फिटेड CNG किट दी गई है। Prime SD का माइलेज 28.40 किमी प्रति किलो और Prime HB का 27.32 किमी प्रति किलो बताया गया है। हुंडई के मुताबिक इन गाड़ियों की रनिंग कॉस्ट महज 47 पैसे प्रति किलोमीटर तक आ सकती है। इसके साथ 4th और 5th साल तक या 1.8 लाख किलोमीटर तक की एक्सटेंडेड वारंटी भी मिलेगी।
सेफ्टी और फीचर्स पर खास ध्यान
Hyundai Prime Taxi Range में छह एयरबैग, पीछे के एसी वेंट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, फ्रंट टाइप-सी USB चार्जर, आगे-पीछे पावर विंडो, रियर डीफॉगर, रियर पार्किंग सेंसर और 3-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वैकल्पिक एक्सेसरीज़ में 9-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, रियर कैमरा और व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस शामिल हैं।
कंपनी का आधिकारिक बयान
Hyundai Motor India के एमडी और सीईओ (डिज़ाइनेट) तरुण गर्ग ने कहा कि Prime HB और Prime SD के साथ कंपनी कमर्शियल मोबिलिटी सेगमेंट में कदम रख रही है। उन्होंने बताया कि ये गाड़ियां भरोसेमंद, टिकाऊ और बेहतर कमाई के उद्देश्य से डिजाइन की गई हैं। हुंडई का मजबूत सर्विस नेटवर्क, बेहतर वारंटी और आसान फाइनेंस टैक्सी चालकों और यात्रियों दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगा।

