Honda E-Scooter vs Ather E-Scooter : जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा एक बार फिर से भारतीय टू-व्हीलर मार्केट में कब्जा करने को तैयार है. जी हां…करीब लंबे इंतजार के बाद होंडा ने भारतीय ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने की तिथि का ऐलान कर दिया है. ऐसे में अगर आप भी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने को व्याकुल है तो इस आर्टिकल में आपको अपकमिंग Honda E-Scooter और Aether Rizta E-Scooter के बीच कंपेयर कर बताएंगे की कौन पैसा वसूल है?
Upcoming Honda Activa Electric Scooter Specifications
सबसे पहले बात कर लेते हैं अपकमिंग Honda E-Scooter की तो कंपनी के मुताबिक, इसमें दो 1.5 kWh स्वाइपेबल लिथियम-आयन बैटरी मिलेगा , साथ ही 22 एनएम टॉर्क के साथ 8 बीएचपी और 80Kmph की टॉप स्पीड है. यह E-Scooter केवल 7.3 सेकंड में 0 से 60Kmph की रफ़्तार पकड़ लेता है. अगर रेंज की बात करें तो सिंगल चार्ज में 102Km तक आराम से चलेगी. यही नहीं कंपनी के द्वारा इसमें तीन राइड मोड भी दिए गए हैं. जनवरी, 2025 को Honda कीमतों की घोषणा करेगी.
Aether Rizta Electric Scooter Specifications
अब बात कर लेते हैं Aether Rizta Electric Scooter की तो कंपनी के मुताबिक, इसमें भी दो बैटरी पैक मिलेगा, जो 2.9 kWh और 3.7 kWh में है. साथ ही 5.7 bhp और 80Kmph की टॉप स्पीड है. यह E-Scooter केवल 4.7 सेकंड में 0 से 40Kmph की रफ़्तार पकड़ लेता है. अगर रेंज की बात करें तो सिंगल चार्ज में 123Km तक आराम से चलेगी. कंपनी के द्वारा इसमें भी 2 राइड मोड भी दिए गए हैं. Ather Rizta S 2.9 kWh की एक्स-शोरूम 1.10 लाख और Aether Rizta Z 3.7 kWh एक्स-शोरूम 1.27 लाख है.