Auto

Honda की इस बाइक को खरीदने टूट पड़े ग्राहक, जानें- कीमत और माइलेज…

Honda Bikes Sales Report : आप सभी लोग जानते ही होंगे की भारतीय बाजार में फोर-व्हीलर की तुलना में टू-व्हीलर वाहन की ज्यादा बिक्री होती है. इस मामले में हीरो की बाइक हमेशा अब्बल रहती है. लेकिन क्या आप जानते हैं पिछले कुछ सालों में भारत में होंडा की बाइक को खूब लोकप्रियता मिली है.

जारी रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते महीने नवंबर में Honda ने भारतीय मार्केट में कुल 4 लाख 32 हजार 888 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की. जबकि, नवंबर, 2023 में 4 लाख 20 हज़ार 677 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की. ऐसे में पिछले साल ही तुलना में करीब 2.90% अधिक है, Honda बाइक की यह बढ़ोतरी ग्राहकों के बीच भरोसे को साफ तौर पर दर्शाती है.

बता दे की Honda के लोकप्रिय मॉडल्स जैसे Activa, Shine, Deo, Unicorn, Dream और SP 160 भारतीय मार्केट में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं. इन मॉडल्स की मजबूत मांग ने Honda को घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों ही मार्केट में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद की है.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button