Toll Tax : अब देशभर में टोल टैक्स को लेकर लागू होगा नया नियम, मिलेगा 3 गुना फायदा..

सुमन सौरब
2 Min Read

GPS Toll Tax Toll System : क्या आपके पास भी फोर-व्हीलर वाहन है और आप टाल टैक्स देते-देते परेशान हो चुके हैं, तो यह खबर आपको खुश कर सकती है. क्योंकि देशभर में जल्द ही Fastag माध्यम से टोल-टैक्स की वसूली खत्म होने वाली है. इसको लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में जानकारी दी है.

दरअसल, परिवहन मंत्रालय जल्द ही ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (GNSS) से टोल वसूली को मंजूरी दे सकता है. क्योंकि Fastag के माध्यम से टोल वसूली वाहन चालकों के लिए बहुत भारी पड़ रही है. यह नई व्यवस्था लागु होने से उतना ही टोल देना पड़ेगा…जितना गाड़ी चालक दुरी तय करेगा. हालांकि, GNSS कब तक लागू हो जाएगी. इसके बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है…

मालूम हो कि मौजूदा समय में टोल वसूली के लिए Fastag व्यवस्था लागू है. जिसमें वाहन के सामने वाले शीशे पर Fastag का स्टीकर चिपका होता है. जिसे टोल प्लाजा पर स्कैन किया जाएगा. Fastag को पैसा खत्म होने पर रिचार्ज किया जाता है. लेकिन बहुत जल्द ही Fastag सिस्टम को बदलने की तैयारी सरकार कर रही है. अब GPS सिस्टम से टोल टैक्स की वसूली होगी. यानि GPS के माध्यम से आपके खाते से उतना ही पैसा कटेगा, जितना Km आपने गाड़ी चलाया है.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।