GPS Toll Tax Toll System

Toll Tax : अब देशभर में टोल टैक्स को लेकर लागू होगा नया नियम, मिलेगा 3 गुना फायदा..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

GPS Toll Tax Toll System : क्या आपके पास भी फोर-व्हीलर वाहन है और आप टाल टैक्स देते-देते परेशान हो चुके हैं, तो यह खबर आपको खुश कर सकती है. क्योंकि देशभर में जल्द ही Fastag माध्यम से टोल-टैक्स की वसूली खत्म होने वाली है. इसको लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में जानकारी दी है.

दरअसल, परिवहन मंत्रालय जल्द ही ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (GNSS) से टोल वसूली को मंजूरी दे सकता है. क्योंकि Fastag के माध्यम से टोल वसूली वाहन चालकों के लिए बहुत भारी पड़ रही है. यह नई व्यवस्था लागु होने से उतना ही टोल देना पड़ेगा…जितना गाड़ी चालक दुरी तय करेगा. हालांकि, GNSS कब तक लागू हो जाएगी. इसके बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है…

मालूम हो कि मौजूदा समय में टोल वसूली के लिए Fastag व्यवस्था लागू है. जिसमें वाहन के सामने वाले शीशे पर Fastag का स्टीकर चिपका होता है. जिसे टोल प्लाजा पर स्कैन किया जाएगा. Fastag को पैसा खत्म होने पर रिचार्ज किया जाता है. लेकिन बहुत जल्द ही Fastag सिस्टम को बदलने की तैयारी सरकार कर रही है. अब GPS सिस्टम से टोल टैक्स की वसूली होगी. यानि GPS के माध्यम से आपके खाते से उतना ही पैसा कटेगा, जितना Km आपने गाड़ी चलाया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now