गजब है ये 4-व्हील E-Scooter, देती है 70Km की रेंज, कीमत जानकर तुरंत खरीद लेंगे…

सुमन सौरब
2 Min Read

4-Wheel E-Scooter : देखा जाए तो इस समय भारतीय टू-व्हीलर मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर का दबदबा बढ़ता ही जा रहा है. यही वजह है कि अब देसी और स्वदेशी कई तरह की कंपनियां भारतीय मार्केट में किफायती कीमत में इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश कर रही हैं. लेकिन अब जमाना बदल गया है. अब टू-व्हीलर छोड़िए और 4-व्हील वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर का मजा लीजिए….

आपको बता दें कि अब भारतीय मार्केट में टू-व्हीलर्स में ही फोर-व्हील के विकल्प आने लगे हैं. इसमें एक नाम “पेव हाईराइडर” का नाम शामिल है, इस स्कूटर में कार की तरह 4 व्हील मिलते हैं. इतना ही नहीं, इसमें कार की तरह कम्फर्टेबल सीट, लेग रूम, बूट स्पेस जैसे कई धांसू फीचर्स मिलते हैं. ये 2 पैसेंजर वाली कार की तरह है.

बता दे की इस अनोखी इलेक्ट्रिक स्कूटर में 600 Watt बैटरी पैक कैपेसिटी का विकल्प मिलता है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 60Km की रेंज देती है. अगर चार्जिंग टाइम की बात करें तो ये 6 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज हो जाता है. इसकी टॉप स्पीड 25kmph तक है, इसमें 1000W की मोटर मिलती है.

अगर कीमत की बात करें तो एक्स-शोरूम प्राइस 92,000 रुपए है. सबसे अच्छी बात यह है कि कंपनी इसकी मोटर, बैटरी और व्हीकल पर 3 साल की वारंटी भी देती है. इस स्कूटर के चार्जर पर कंपनी कोई वारंटी नहीं देती. इस स्कूटर का चलाने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।