Saturday, July 27, 2024
Teghra News

तेघड़ा : झमाझम हुई बारिश से लोगों को मिली राहत, मौसम हुआ सुहाना

तेघड़ा ,अशोक कुमार ठाकुर : प्रखंड क्षेत्र में बुधवार की सुबह से ही क्षेत्र का मौसम सुहाना हो गया था। बुधवार की मध्य रात्रि से ही हो रही बारिश से क्षेत्र के लोगों को भीषण भरी गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है। पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी से बेहाल लोगों को तत्काल राहत मिली है। तेज हवा के साथ हुई बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली।

एक दिन पूर्व से ठंडी तेज हवा के साथ काले बादलों ने आसमान में डेरा डाल रखा है। सुबह की मौसम साफ नजर आया और देखते ही देखते तेज आसमान में बादल मंडराने लगे इसके साथ-साथ बिजली की चमक के बीच बादल झूमकर बरसने लगे। इस बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया। पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी पर लगाम लगी । मालूम हो कि बारिश से एक दिन पूर्व दोपहर 1:00 बजे तक क्षेत्र का तापमान 42 डिग्री तक बना रहता था ।

धूप की तपिस इतनी थी कि लोग 11:00 के बाद सड़क पर दिखाई नहीं दे रहे थे लेकिन अचानक हुई बारिश से लोगों ने राहत कि सांस ली है। मई माह के चिलचिलाती गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया था। कई माह से बारिश का पानी नहीं होने के कारण नदी तालाब और कुआं का जलस्तर नीचे चले जाने से सब सुखने के कगार पर है। इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित इंसान के साथ-साथ जानवरों को भी हो रही है। लेकिन अचानक हुई बारिश से क्षेत्र के लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है। क्षेत्र के किसानों का मानना है इस बारिश की वजह से आम एवं लीची के डंटल मजबूत होंगे। वही खेत में लगी हरी सब्जी फल और अन्य फसलों को भी फायदा पहुंचा है