Friday, July 26, 2024
Business

Sahara Refund : सहारा निवेशकों के ऐसे वापस मिला पैसा, आपका भी फंसा है तुरंत करें अप्लाई..

Sahara Refund : सहारा में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। निवेशकों को कंपनी में फंसा पैसा वापस मिल रहा है। सरकार ने सहारा इंडिया में निवेशकों को अपना पैसा निकालने के लिए सहारा रिफंड पोर्टल शुरू किया।

इस पोर्टल के जरिए शुरुआत में छोटे निवेशकों को पैसा लौटाया जा रहा है। दरअसल, सहारा इंडिया में देश के लाखों लोगों के करोड़ों रुपये फंसे हुए है। आइए जानते हैं सिटी रिफंड पोर्टल पर कैसे आवेदन करें।

2.5 लाख निवेशकों को उनका पैसा मिला वापस

सहारा ग्रुप के निवेशकों को उनका फंसा पैसा वापस मिलना शुरू हो गया है। इसकी जानकारी खुद गृह मंत्री अमित शाह ने देते हुए कहा कि अब तक करीब 2.5 लाख छोटे निवेशकों को 241 करोड़ रुपये वापस मिल चुके हैं।

सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए अब तक 1.5 करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। पिछले साल अमित शाह ने सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया था। इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने वाले जमाधारकों को उनका रिफंड किस्तों में दिया जा रहा है।

आवेदन कैसे करें

सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल पर जाएं।

इसके बाद सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल (https://mocrefund.crcs.gov.in/Depositor/Register) पर जाकर पंजीकरण कराएं।

अब आधार के आखिरी चार नंबर और आधार से जुड़ा अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी भरें।

इसके बाद आपको फॉर्म मिल जाएगा, उसे डाउनलोड कर लें।

ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उसे भरकर स्कैन करके दोबारा पोर्टल पर अपलोड करना होगा।

सहारा में निवेश का मेंबरशिप नंबर देना होगा।

इसके बाद आपके द्वारा दी गई जानकारी की जांच करने के बाद 45 दिनों में आपका पैसा आपके बैंक खाते में भेज दिया जाएगा।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।