Saturday, July 27, 2024
Technology

Vi ने किया Jio का कड़ा विरोध, कहा- “गरीबों को बर्बाद करने का है प्लान!….

डेस्क : रिलायंस जियो की ओर से देश में 2G और 3G सेवाएं बंद करने का प्रस्ताव पेश किया गया था। वोडाफोन आइडिया यानी Vi ने इस प्रस्ताव का विरोध किया है। इस मामले में वोडाफोन आइडिया का कहना है कि इस तरह जबरन 2G और 3G सेवाएं बंद करने का फैसला सही नहीं होगा। इससे कम आय और गरीब तबके के लोगों के लिए दिक्कतें पैदा होंगी। इससे गरीब तबका आवश्यक बुनियादी दूरसंचार सेवा से वंचित हो जायेगा। आइये जानते हैं ये पूरा मामला।

क्या है जियो का प्लान?

दरअसल, रिलायंस जियो ने ट्राई को प्रस्ताव दिया है कि सरकार एक ऐसी पॉलिसी लाए जिसमें 2G और 3G नेटवर्क को पूरी तरह से बंद कर दिया जाए और सभी यूजर्स को 4G और 5G पर शिफ्ट कर दिया जाए।

2G और 3G सेवा किसके पास है?

वोडाफोन का कहना है कि 2जी और 3जी तकनीक की मदद से समाज के एक बड़े वर्ग को फायदा पहुंचाया जा सकता है। कंपनी ने कहा है कि देश में 20 करोड़ से ज्यादा 2जी यूजर्स हैं। आपको बता दें कि एयरटेल और वोडाफोन आइडिया देश में 2जी सेवा देते हैं, जबकि जियो अपनी शुरुआत से ही 4जी सेवा दे रहा है।

आपको बता दें कि वोडाफोन आइडिया के पास लगभग 215 मिलियन मोबाइल उपयोगकर्ता हैं, जिसमें लगभग 96 मिलियन 2G उपयोगकर्ता शामिल हैं, जबकि एयरटेल के पास 345.5 मिलियन उपयोगकर्ताओं में से लगभग 100 मिलियन 2G उपयोगकर्ता हैं।

गरीबों को स्मार्टफोन खरीदने के लिए दी जाए सब्सिडी

वोडाफोन आइडिया का कहना है कि अगर सरकार देशभर में 2जी सेवा बंद करने का आदेश जारी करती है और उसकी जगह कोई नई सेवा पेश करती है तो सरकार को गरीब तबके को सब्सिडी देनी चाहिए। कहने का मतलब यह है कि अगर 2जी यूजर्स को जबरन 4जी या 5जी पर शिफ्ट किया जाता है तो ऐसे यूजर्स को सब्सिडी दी जानी चाहिए। वोडाफोन आइडिया ने मांग की है कि ऐसे में गरीब लोगों को फीचर फोन से स्मार्टफोन पर शिफ्ट होने के लिए सब्सिडी दी जानी चाहिए।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।