BSNL ने TATA मिलाया से हाथ; 5G नेटवर्क का काम हुआ तेज, Jio-Airtel की बढ़ी टेंशन..

BSNL 5G Network Update : देखा जाए तो इस समय देश में केवल प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों का ही दबदबा है. खासकर, जियो और एयरटेल के यूजर्स करोड़ों में है. इन दोनों कंपनियों की तुलना में देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL काफी पीछे है. यही वजह है कि जहां ये दोनों कंपनी 5G के बाद 6G लाने की तैयारी में है. जबकि, BSNLअभी तक 4G नेटवर्क पर अटका हुआ है…..
लेकिन इसी बीच BSNL यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है. दरअसल, केरल में अब BSNL ने 5 हजार 4G साइट्स की शुरुआत कर दी है. आपको बता दे की BSNL ने देशभर में करीब 65 हजार 4G साइट्स पर काम कर दिया है।
सबसे अच्छी बात ये है कि BSNL की 4G साइट्स पर भारतीय टेक कंपनियों ने काम किया है. इतना ही नहीं BSNL की तरफ से 1 लाख साइट्स पर भी काम किया जा रहा है. दरअसल, सरकारी टेलीकॉम कंपनी कंपनी BSNL का टारगेट है कि वह 1 लाख 4G साइट्स पर काम कर रही है….
खबर ये है कि BSNL की तरफ से 1 लाख 4G साइट्स के बाद 5G नेटवर्क लगाने पर काम किया जाएगा. टाटा कंसल्टेंसी सर्विस यानी TCS भी भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL की मदद करने के लिए तैयार है. TCS भी BSNL का नेटवर्क अपग्रेड करने लिए तैयार हैं. TATA की मदद से ही BSNL अपने 4G नेटवर्क को अपग्रेड करके 5G करना चाहती है, सॉफ्टवेयर अपग्रेड के साथ BSNL की तरफ से 4G को 5G नेटवर्क में बदला जा रहा है…