Tech

Flipkart से शॉपिंग करना हुआ महंगा- अब हर खरीदारी पर देनी होगी एक्स्ट्रा चार्ज…

Flipkart Protect Promise : अगर आप भी Flipkart से शॉपिंग करते हैं तो, यह खबर आपके बड़े काम की है. दरअसल Flipkart ने नया ‘Protect Promise’ चार्ज लगाना शुरू कर दिया है. जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि Flipkart पहले से ही ऑर्डर किए गए प्रोडक्ट्स के टाइप और साइज के आधार पर प्लेटफॉर्म फीस, हैंडलिंग फीस और सुरक्षित पैकेजिंग फीस लेता है. अब Flipkart इन प्रोडक्ट्स पर ‘Protect Promise’ चार्ज भी लेगा….

क्या है Protect Promise चार्ज?

अब कई लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा होगा जब Flipkart पहले से इतना ज्यादा चार्ज ले रही है, तो फिर यह नया चार्ज “Protect Promise” क्यों? तो आपको बता दें कि “Protect Promise” चार्ज इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे:- मोबाइल फोन, आईपैड, स्मार्ट टीवी, लैपटॉप इत्यादि..डिवाइस की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लाया गया है….

किस प्रोडक्ट पर लगेगा Protect Promise शुल्क?

  • बड़े साइज के होम एप्लायंसेज और प्रीमियम प्रोडक्ट : 49 रुपये
  • साउंडबार और अन्य समान कैटेगरी के प्रोडक्ट्स : 29 रुपये
  • टैबलेट, प्रिंटर आदि जैसे प्रोडक्ट्स : 19 रुपये
  • ऑडियो प्रोडक्ट्स, स्मार्टवॉच और अन्य बजट प्रोडक्ट्स : 9 रुपये

मालूम हो कि टैबलेट, साउंडबार और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स के लिए Flipkart “प्रोटेक्ट प्रॉमिस” चार्ज के अलावा 49 रुपये का हैंडलिंग शुल्क भी लगा रहा है. वहीं, स्मार्टफोन के लिए, फ्लिपकार्ट हैंडलिंग शुल्क के रूप में 49 रुपये और पैकेजिंग शुल्क के रूप में 59 रुपये वसूल रहा है..

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button