Hero Xtreme या Bajaj Pulsar; कौन-सी बाइक है दमदार? जानें- कीमत, माइलेज में अंतर..

Hero Xtreme vs Bajaj Pulsar : यदि आप भी हाल ही में अपने लिए या फिर अपने परिवार लिए कोई बढ़िया-सा बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे है. परंतु, कंफ्यूजन है कि किस कंपनी का बाइक खरीदें. ऐसे में यह आर्टिकल आपके बड़े काम की है. यहां आपको Bajaj Pulsar और Hero Xtreme बाइक की कीमत, फीचर्स और माइलेज के बारे में बताएंगे….
Bajaj Pulsar N125 vs Hero Xtreme 125R
आपको बता दे की Hero Xtreme 125R और Bajaj Pulsar N125 में डिजिटल LCD स्क्रीन मिलती है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है. दोनों बाइक में कॉल्स, SMS और नोटिफिकेशन मोड्स आते हैं. इसके अलावा टर्न बाय टर्न नेविगेशन सपोर्ट भी मिलता है. लेकिन एक बात जो दोनों बाइक में अलग है वो ये है कि Hero बाइक में आपको USB Type-C चार्जिंग पोर्ट मिलता है. लेकिन Bajaj बाइक में ये सुविधा आपको नहीं मिलती है….
किस बाइक में है कितना दम
Bajaj Pulsar N125 में आपको 5-स्पीड ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है. इसमें 124.58cc एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर आता है. जबकि, Hero Xtreme 125R में 124.7cc एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर मिलता है. Hero Xtreme 125R में भी 5-स्पीड ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आती है. देखा जाए तो Bajaj Pulsar N125 का इंजन Hero Xtreme 125R के मुकाबले थोड़ा ज्यादा दमदार है…
कीमत में है अंतर
Bajaj Pulsar N125 की शुरुआती कीमत ₹94,707 से लेकर ₹98,707 तक जाती है. जबकि, Hero Xtreme 125R की शुरुआती कीमत ₹95,000 रुपये से लेकर ₹99,500 तक जाती है….