Technology

OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT Search, अब Google का क्या होगा ?

OpenAI ChatGPT Search Engine : करीब लंबे इंतजार के बाद आखिरकार OpenAI ने चैटजीपीटी सर्च इंजन को लॉन्च कर दिया है. बता दें कि यह AI के जरिए इंटरनेट पर सर्च करने की सुविधा देगा. हालांकि, OpenAI ने यूजर्स के लिए एकदम फ्री में लॉन्च किया है.

आप सभी लोग जानते ही होंगे कि Google दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है, लेकिन ChatGPT सर्च इंजन के आने से Google सर्च के लिए खतरा पैदा हो गया है. अब यूजर्स Google के अलावा ChatGPT पर भी सर्च कर सकते हैं.

बताते चले की OpenAI ने ChatGPT.Com पर सर्च करने की सुविधा दी है. इसके अलावा ChatGPT के Android और iOS मोबाइल ऐप पर भी ChatGPT सर्च जारी किया गया है. आप Google Voice Search की तरह बोलकर भी ChatGPT पर सर्च कर सकते हैं.

OpenAI ने 2022 में ही ChatGPT को लॉन्च किया था, लेकिन केवल Paid Customers के लिए. मगर अब ChatGPT सर्च हर किसी के लिए लॉन्च हो गया है. आप बिना पैसा खर्च ChatGPT सर्च का लाभ उठा सकते हैं.

अगर आप भी Google की तरह ChatGPT का फायदा लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ChatGPT.Com पर जाना होगा. यहां ChatGPT में Log-in करें. अगर ChatGPT पर अकाउंट नहीं बनाया है, तो पहले रजिस्ट्रेशन करते हुए अकाउंट बनाएं.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button