Xiaomi 14 Ultra : भारत में जल्द एंट्री लेगा शाओमी का ये तगड़ा फोन, फीचर्स देख उड़ जाएगा होश!

Xiaomi 14 Ultra : Xiaomi अपने एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है. दरअसल, बीते वर्ष कंपनी ने Xiaomi 13 Ultra को चीन में लॉन्च किया था. जिसके बाद अब कंपनी Xiaomi 14 Ultra को अगले महीने चीन में पेश कर सकती है.

बता दें कि कंपनी इसमें बेहतरीन फीचर्स देने वाली है जिसे देख ग्राहक खुद को इसे खरीदने से रोक नहीं सकेंगे। ऐसे में अगर आप भी इसके बारे में जानने को इच्छुक हैं तो चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.
Xiaomi 14 Ultra के फीचर्स

मोबाइल फोन की जानकारी देने वाले टिपस्टर के मुताबिक, Xiaomi 14 Ultra फरवरी के लास्ट वीक में लॉन्च हो सकता है. प्रोसेसर के तौर पर इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट और टू-वे सैटेलाइट कनेक्टिविटी का सपोर्ट देखने को मिलेगा। वहीं, पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5,180mAh की बैटरी दी गई है जो 50W वायरलेस चार्जिंग और 90W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट करती है.

कलर वैरिएंट के मामले में यह स्मार्टफोन ब्लू, ऑरेंज और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. सूत्रों के मुताबिक Xiaomi 14 Ultra MWC 2024 टेक एग्जीबिशन में पेश किया जा सकता है, जो फरवरी के आखिर में आयोजित होगा।