Friday, July 26, 2024
Auto

Ather 450S और 450X में कौन-सा EV रहेगा ठीक! जानें- कितनी है कीमत ?

अगर आप अपने लिए एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन आपको इस बात को लेकर उलझन हो रही है कि कौन सी इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए बेस्ट होगी तो आज हम आपके लिए दो ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450S और 450X Ather लेकर आए है. जहां से आपको काफी मदद मिलने वाली है. तो चलिए लाजा लेते हैं कि दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में कौन सा बेस्ट विकल्प है?

डिजाइन: 450S Ather और 450X Ather दोनों देखने में एक दूसरे से काफी अलग है यानी कि दोनों का लुक कमल का है. दरअसल, 450S Ather का डिजाइन नुकीला है, हालांकि इसे सब्सिडी पर भी खरीदा जा सकता है इसकी तुलना में 450X थोड़ा अधिक महंगा पड़ जाता है. पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भी अपने आप में एक बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर माना जा रहा है.

बैटरी: 450S को कंपनी ने 3.7kwh की बैटरी पैक से जबकि 450X में 2.9kwh की बैटरी पैक से लैस है. दोनों स्कूटर राइडिंग के मामले में काफी आगे हैं. 450S की रेंज 115 किलोमीटर की है जबकि 450X का रेंज इससे काफी पीछे है. जो 80 किमी का रेंज दे सकती है, इसके अलावा इन्हें कंपनी ने खास तरीके से अपने ग्राहकों के लिए डिजाइन किया है.

कीमत: 450X की कीमत पर डाले तो इसे आप 1.38 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पर तो 450S को 1.3 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पर खरीद सकते हैं. यह दोनों एक लो बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे आम लोग भी आसानी से खरीद सकते हैं.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।