Friday, July 26, 2024
Railway News

UTS App : अब रेलवे स्टेशन के 50Km के दायरे से भी बुक होगा जनरल टिकट, जानें – कैसे?

UTS : आप लोगों ने भारतीय रेलवे (Indian Railway) के सफर का आनंद तो लिया ही होगा और इसकी सुविधाओं के बारे में भी आपको जरूर पता होगा। हर किसी ने कभी ना कभी ट्रेन में सफर जरूर किया है और रेलवे (Railway) द्वारा अपने यात्रियों के सुविधा के लिए कई तरह के नियम और ऐप भी बनाए गए हैं। इनमें से रेलवे का एक UTS ऐप भी है, जिससे रेल यात्री 5 किलोमीटर के दायरे में कहीं से भी ट्रेन की टिकट बुकिंग कर सकते हैं। लेकिन अब इस सीमा को बढ़ा दिया गया है।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दे कि रेल यात्री भारतीय रेलवे (Indian Railway) के यूटीएस (अनारक्षित टिकट प्रणाली) ऐप के जरिये अब स्टेशन के 50 किमी क्षेत्र में टिकट ले सकेंगे। अब तक यात्रियों को यह सुविधा रेलवे स्टेशन के 5 किलोमीटर के दायरे में ही मिल रही थी।

इस ऐप से टिकट बुकिंग हो जाने पर आपको मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा। इस टिकट पर कोई अन्य व्यक्ति यात्रा नहीं कर सकता है। इसके अलावा यात्रा समाप्त होते ही यह टिकट भी खराब हो जाएगा।

रेलवे (Railway) द्वारा ये फैसला ट्रेन टिकटों की कलाबाजारी और फर्जीवाड़े को रोकने के लिए किया गया है। यूटीएस ऐप (UTS) के जरिये रेलवे (Railway) ने ऑनलाइन पेपरयुक्त टिकट बुक करने का विकल्प भी रखा है। इसके लिए यात्री को रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से प्रिंट निकलवाना होगा। जंक्शन पर जल्द ही ये सुविधा लागू हो जाएगी। अब टिकट बुक करने के लिए जंक्शन के टिकट काउंटर पर QR कोड भी लगा दिए गए है।

UTS ऐप से अगर कोई व्यक्ति टिकट बुकिंग करता है तो उसे ये भी पता चल जायेगा कि ट्रेन समय पर है या देरी से आ रही है। अब यात्रियों को टिकट के लिए काउंटर पर लाइन नहीं लगानी होगी। एक PNR पर व्यक्ति चार लोगों की टिकट बुकिंग कर सकते हैं। इसका भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और पे वॉलेट के जरिये कर सकते है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।