Saturday, July 27, 2024
Knowledge

Toilet Doors : थिएटर और मॉल में टॉयलेट के दरवाजे नीचे से खुले क्‍यों रहते हैं? यहाँ जानिए-

Toilet Doors : आज इस आधुनिक जमाने में हर चीज नए तरीके से बनाई जा रही है, आपने सिनेमा हॉल, मॉल और ऑफिस में कई चीजें देखी होंगी। इनमें शौचालय का दरवाजा भी शामिल है। सिनेमा हॉल, मॉल और दफ्तरों में शौचालय का दरवाजा (Toilet Doors) नीचे से खुलता है। यानी आधे तक ही दरवाजे लगाए गए हैं। टॉयलेट के दरवाजे में ऐसा क्यों होता है? घर के शौचालय में ऐसा नहीं होता। तो आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण।

घर या होटल के कमरे में शौचालय का दरवाजा ऊपर से नीचे की ओर होता है, लेकिन शॉपिंग मॉल, थिएटर, अस्पताल जैसे सार्वजनिक शौचालयों में पूरे दरवाजे नहीं होते हैं। वे आधे ऊपर लगे हुए हैं। हॉस्टल में भी ऐसा होता है। टॉयलेट के गेट छोटे रखने के कई फायदे हैं। अगर यह नीचे से खुला हो तो इसे साफ करना आसान हो जाता है। पानी या गंदगी को शौचालय में प्रवेश किए बिना नीचे से बहाया जा सकता है; दुर्गंध उस अंतराल से निकल जाती है।

ऊँचे दरवाजे टिकाऊ होते हैं। ऊंचे दरवाज़ों के कारण शौचालयों में अच्छा वेंटिलेशन और रोशनी होती है। यदि शौचालय का उपयोग करने वाला व्यक्ति अचानक बीमार हो जाए तो दरवाजे इस तरह ऊंचे कर देने से उसे आसानी से बाहर निकाला जा सकता है। ऐसे शौचालयों में धूम्रपान का पता लगाया जा सकता है।

शौचालयों के दरवाजे ऊंचे होने का एक और फायदा है। अगर कोई इसे बाहर से बंद कर दे या कोई दुर्घटना हो जाए तो दरवाजे हटाना आसान है। इसे खोलना और निकालना सुविधाजनक है। दिन-रात बार-बार इस्तेमाल करने से दरवाजे के निचले हिस्से पर बार-बार पानी लग सकता है। इससे नमी पैदा होती है और दरवाजे खराब हो जाते हैं। अगर ये ऊपर रहेंगे तो दरवाजे कभी खराब नहीं होंगे। फर्श और दरवाजे के बीच की जगह से शौचालय में पोछा लगाना और वाइपर तथा पोछा लगाना आसान हो जाता है।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।