Technology

आ गया Jio का नया धांसू प्लान : ₹1000 से भी कम में 336 दिन तक चलेगा मोबाइल..

Jio New Recharge Plan : क्या आप भी Jio यूजर्स हैं! तो यह खबर आपको खुश कर देगी. दरअसल, मुकेश अंबानी ने चुपके से मार्केट में एक नया रिचार्ज प्लान पेश किया है. जिसमे ₹1000 से भी कम में 336 दिन तक कई सारे बेनिफिट्स मिलेंगे. हालांकि, यह रिचार्ज प्लान जिओ फोन ग्राहक के लिए है.

बता दे की Jio phone ग्राहक के लिए मुकेश अंबानी ने Rs.895 वाला नया प्लान पेश किया है. इस रिचार्ज प्लान में Jio phone यूजर्स को 336 दिन यानी लगभग 11 महीने तक रिचार्ज नहीं करना पड़ेगा. इस प्लान में आपको कुल 24GB डेटा मिलेगा. इसके अलावा, आपको मुफ्त SMS मिलेंगे.

बता दे की Rs. 895 वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को Advanced True 5G का लाभ नहीं मिलेगा. यही नहीं इस प्लान में आपको हर 28 दिन में महज 50 मुफ्त SMS मिलते हैं, जो अन्य Jio प्लानों की तुलना में कम है. एक्स्ट्रा में यूजर्स को Jio TV के साथ-साथ Jio Cinema और Jio Cloud का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button