अब Geyser को भूल जाइए! सिर्फ इतने में खरीदें ये जादुई बाल्टी, मिनटों में गर्म होगा पानी

Vivek Yadav
2 Min Read

Best Geyser For Winters : इस समय उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में भयंकर सर्दी पड़ रही है. ऐसे में सर्दियों को मौसम में समस्या तब उत्पन्न हो जाती है जब नहाने की बात आती है. मतलब ठंडा पानी से नहाना हर किसी के बस की बात नहीं है. अब जो लोग अमीर होते हैं वह अपने घरों में गीजर लगवा लेते हैं. लेकिन जिनके पास ज्यादा पैसा नहीं है तो वो लोग क्या करेंगे?

ऐसे में आपकी समस्या दूर करने के लिए आज के इस आर्टिकल में एक जादुई बाल्टी के बारे में बताएंगे. जो चुटकियों में ठंडा पानी को गर्म कर देगा. ऐसे में आपको महंगे गीजर की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही आपको ज्यादा बिजली बिल देना पड़ेगा. दरअसल, मार्केट में आजकल Instant Bucket Water Heater आ गए हैं, जो बाल्टी की तरह होते हैं. इस बाल्टी से महज कुछ मिनटों में पानी को गर्म कर सकते हैं.

बता दे की आप ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन फ्लिपकार्ट-अमेजन जैसी वेबसाइट्स से इस बाल्टी को खरीद सकते हैं. इसका नाम Abirami 20 L Instant Water हीटर है. इस बाल्टी के अंदर एक इमर्शन रॉड फिट किया गया है, जो पानी को तुरंत गर्म कर देता है. इस बाल्टी में आप एक बार में 20 लीटर पानी गर्म कर सकते हैं, जो एक व्यक्ति के नहाने के लिए काफी है. ये बाल्टी 1 घंटे इस्तेमाल करने बस 2 यूनिट बिजली खर्च करती है.

सबसे अच्छी बात यह है कि इस बाल्टी में सेफ्टी फीचर्स भी हैं, जिससे इसका इस्तेमाल करना काफी सेफ हो जाता है. लेकिन ध्यान रहे प्लग-इन होने पर बाल्टी में हाथ न डालें. पावर प्लग लगाएं और अब 3-5 मिनट में आपका पानी गर्म हो जाएगा. इंस्टेंट बकेट वॉटर हीटर की मार्केट में कीमत महज 2,000 के आसपास मिल जायेगा।

Share This Article
Follow:
विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।