Saturday, July 27, 2024
Technology

1 घंटे लगातार AC चलाने पर कितना बिजली बिल आएगा? यहां जानिए पूरा हिसाब…

AC Tips & Tricks : धीरे-धीरे अब गर्मी तेज होने लगी है और चिलचिलाती धूप में निकलना किसी को भी पसंद नहीं आ रहा है। गर्मी के मौसम में लोग काफी परेशान हो जाते हैं और ऐसे में उन्हें पंखे और कूलर के साथ ही AC चलाने की जरूरत भी पड़ जाती है। बाजार में एयर कंडीशनर को खरीदना काफी महंगा भी होता है और इसके बाद इसे इस्तेमाल करना भी महंगा होता है।

AC चलने पर बिजली की खपत भी ज्यादा होती है। हर महीने बिजली बिल भी बढ़कर आता है जिससे हमारा बजट बिगड़ जाता है। अधिकतर घरों में 1.5 टन का AC इस्तेमाल करते है तो इससे कितने यूनिट बिजली की खपत होती है? अगर आपके भी मन में ये सवाल है तो आइये आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम पूरी जानकारी देते है।

अगर आप भी अपने घर में AC का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि आपका AC 1 घंटे में कितनी बिजली की खपत करता है? AC कितनी बिजली खर्च करेगा यह कई चीजों पर निर्भर करता है. अगर आप 3 स्टार रेटिंग वाला AC ले रहे है तो वह ज्यादा बिजली खर्च करेगा और अगर आप 5 स्टार रेटिंग वाला AC इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह कम बिजली खर्च करेगा। 5 स्टार रेटिंग वाला प्रोडक्ट कम बिजली की खपत करता है।

अगर आपने घर में 5 स्टार रेटिंग वाला 1.5 टन क्षमता का AC लगा रखा है तो एक घंटे चलने पर ये 840 वाट बिजली खर्च करता है। इसी तरह अगर आप एक दिन में 8 घंटे AC चलाते है तो हर रोज करीब 6.4 यूनिट बिजली खर्च होती है। इसी तरह 3 स्टार रेटिंग वाला 1.5 कैपेसिटी का एसी 8 घंटे में 1104 वाट यानी करीब 9 यूनिट बिजली की खपत करता है। इस हिसाब से आप प्रति यूनिट कितना खर्चा आएगा वो पता कर सकते है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।