अब Flipkart पर शॉपिंग करना पड़ेगा महंगा- ऑर्डर कैंसिल पर देने पड़ेंगे 20 रुपये..

सुमन सौरब
2 Min Read

Flipkart News : क्या आप भी शॉपिंग करने के लिए चर्चित ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart का इस्तेमाल करते हैं. तो इस आर्टिकल को पढ़ लीजिए. बता दें कि अभी Flipkart सुर्खियों में है. ऐसा इसलिए क्योंकि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि Flipkart पर ऑर्डर कैंसिल करने पर 20 रुपये का चार्ज लिया जा है.

बता दे की X पर एक यूजर ने स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें दिखाया गया कि Flipkart ऑर्डर कैंसिल करने के लिए 20 रुपये का शुल्क ले रही है. फिर होना क्या था विवाद शुरू हो गया. हालांकि, इस विवाद के बाद Flipkart ने बताया कि यह कैंसलेशन चार्ज कोई नया नियम नहीं है.

Flipkart ने स्पष्ट किया कि यह नीति पिछले 2 साल से लागू है और केवल तभी लागू होती है जब ऑर्डर देने के 24 घंटे बाद कोई ऑर्डर कैंसिल किया जाता है. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि पहले 24 घंटे के अंदर कैंसिल किए गए ऑर्डर पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाता है, जिससे ग्राहकों को अपना मन बदलने का मौका मिलता है.

आपको बता दे की Flipkart ने इस बात को स्पष्ट किया कि जब कोई कस्टमर ऑर्डर कैंसिल करता है, तो कंपनी को काफी नुकसान होता है, क्योंकि ऑर्डर को पैक करने और भेजने में कुछ खर्च होता है. इसलिए, अगर कोई कस्टमर ऑर्डर करने के 24 घंटे बाद कैंसिल करता है, तो उससे ₹20 का चार्ज लिया जाता है.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।