लीजिए, आ गया Jio का न्यू ईयर प्लान : वैलिडिटी के साथ मिलेगा 2150 रुपये के कूपन..

Jio New Year Welcome Plan : अगर आप भी Jio का सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो यह आर्टिकल आपके बड़े काम की है. बता दे कि अभी नया साल आने में कुछ सप्ताह बाकी है, इसी बीच Jio ने अपने यूजर्स के लिए एक धमाकेदार प्रीपेड प्लान को लॉन्च किया है.

दरअसल, Jio ने अपने यूजर्स के लिए “New Year Welcome Plan” को पेश किया है. इसकी कीमत ₹2025 रखी गई है, इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा-अनलिमिटेड कॉल्स समेत कई और बेनिफिट्स मिलेंगे, सबसे खास बात ये है कि इस प्रीपेड प्लान से भी ₹2,150 के बेनिफिट्स भी यूजर्स को मिलेंगे.

बता की Jio के ₹2025 वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 200 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. इस दौरान रोजाना 2.5GB डेटा भी दिया जाएगा, ऐसे में कुल 500GB डेटा इस प्लान में मिलेंगे. बता दें इसे लिमिटेड टाइम ऑफर में टैग किया गया है. क्योंकि ये ऑफर 11 दिसंबर से 11 जनवरी तक के लिए ही है. इसके अलावा 100 SMS, JioTV, JioCinema, JioCloud का भी एक्सेस मिलेगा.

बता दे की यूजर्स को Ajio पर₹ 2,999 के मिनिमम ऑर्डर पर Flat 500 रुपये के कूपन मिलेंगे. यूजर्स को EaseMyTrip.com पर Flights पर ₹1500 तक की छूट भी मिलेगी. इसी तरह Swiggy पर ₹499 के मिनिमम परचेज पर ₹150 की छूट मिलेगी.