BSNL पेश किया ₹157 वाला प्लान : डाटा-कॉलिंग मिलेगा फ्री, Jio-Airtel की बढ़ी टेंशन

Share

BSNL New Recharge Plan : भारत के मोबाइल यूजर्स अब महंगे रिचार्ज प्लान से थक चुके हैं. खासकर, पिछले 1 सालों में Jio और Airtel प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों अपने प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज में काफी बदलाव कर दिया है. आसान शब्दों में कहे तो पहले की तुलना में ज्यादा महंगा कर दिया है.

ऐसे में कई मोबाइल यूजर्स धीरे-धीरे अपने Jio-Airtel सिम को भारत के सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL में पोर्ट करवा रहे है. क्योंकि BSNL इन प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों की तुलना में सस्ता प्रीपेड प्लान पेश कर रही है. वैसे भी Airtel, Jio, Vi कंपनियों के टैरिफ महंगे होने का फायदा BSNL को खूब हुआ है.

दरअसल, BSNL के 157 रुपये रीचार्ज प्लान 26 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है. ध्यान रहे कि BSNL के प्लान्स अलग-अलग सर्कल में अलग-अलग हो सकते हैं. ऐसे में ऑफिशियल वेबसाइट पर जरूर चेक कर लें. BSNL का यह प्लान रोजाना 1GB डेटा के साथ आता है. जिसमे यूजर्स को 26GB डेटा का लाभ मिलेगा. इसके अलावा रोजाना 100 SMS लाभ मिलेगा.

Share
सुमन सौरब
सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Articles: 1019