Saturday, July 27, 2024
Technology

ब्रॉडबैंड हो तो ऐसा! 1000GB डेटा के साथ Free मिलेगा OTT और टीवी चैनल…..

डेस्क : आज के समय में बच्चों की पढ़ाई से लेकर ऑफिस के काम तक सब कुछ इंटरनेट के जरिए होता है, इसलिए ऑफिस हो या घर हर जगह वाई-फाई लगाना पड़ता है। इसके लिए कई ब्रॉडबैंड कंपनियां काम करती हैं, जो अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर पेश करती रहती हैं।

इसी कड़ी में एयरटेल ने जियो को टक्कर देने के लिए दो नए वायरलेस ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किए हैं। इस प्लान के तहत 1000 जीबी डेटा के साथ फ्री ओटीटी और टीवी चैनल की सुविधा मिलती है। ये प्लान 699 रुपये और 999 रुपये में पेश किए गए हैं। आइए जानते हैं।

एयरटेल का 699 रुपये वाला प्लान

नया 699 रुपये वाला एयरफाइबर एक मासिक प्लान है। यह प्लान 40Mbps स्पीड के साथ 1000GB डेटा के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को 350 लाइव टीवी चैनल और एयरटेल एक्सस्ट्रीम की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, आपको डिज्नी + हॉटस्टार सदस्यता के साथ एक मुफ्त 4K एंड्रॉइड टीवी सेट-टॉप बॉक्स मिलता है। इस प्लान को एयरटेल ब्लैक प्लान के साथ लिंक किया जा सकता है।

एयरटेल 999 रुपये वाला प्लान

एयरटेल का नया प्लान 999 रुपये में आता है। यह एक मासिक प्लान है। इसमें यूजर्स को 1000GB हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान में 100Mbps स्पीड मिलती है। साथ ही डेटा लिमिट खत्म होने के बाद अनलिमिटेड डेटा मिलता है। लेकिन इसकी गति कम हो जाती है।

इसके साथ ही एंड्रॉइड टीवी बॉक्स और 350 लाइव टीवी चैनल दिए जा रहे हैं। साथ ही एयरटेल एक्सस्ट्रीम और डिज्नी+हॉटस्टार की मेंबरशिप भी दी जा रही है। इस प्लान के साथ एयरटेल ब्लैक प्लान को लिंक किया जा सकता है।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।