Saturday, July 27, 2024
Business

New Note : शादी में उड़ाने के लिए कैसे मिलेगा ₹10 के नए नोटों की गड्डी? यहां जान लीजिए..

New Currency Note : भारत सरकार की तरफ से नोटों को लेकर कई अहम फैसले लिए गए हैं. इन सबके बीच में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने करेंसी नोट को लेकर एक अच्छी खबर सुना दी है. अगर आपके पास में भी पुराने नोट हैं तो अब PNB की तरफ से ग्राहकों को बुला कर के नए नोट दिए जा रहे हैं.

यदि आप भी कटे-फटे नोटों को बदलना चाहते हैं तो आप PNB के बैंक ब्रांच में संपर्क कर सकते हैं. यहां पर आप पुराने नोटों को बदल कर नए सिक्के और नोट ले सकते हैं. कई बार लोगों को शादी-विवाह में नए नोट चाहिए होते हैं तो भी आप इसको ले सकते हैं.

RBI का क्या है नियम? भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों के मुताबिक, यदि आपके पास कटे-फटे नोट हैं और आप उन्‍हें बदलना चाहते हैं तो आप किसी भी Bank में जाकर ये काम कर सकते हैं, यानी आपको अपने ही बैंक के अपने ही ब्रांच में जाने की कोई जरूरत नहीं है. अगर कोई Bank कर्मचारी आपके नोट को बदलने से इंकार करे तो आप इस बात की शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।