Saturday, July 27, 2024
Sports

क्या भारत में नहीं खेला जाएगा IPL 2024 का मैच! जानें – अब कौन देश करेगा मेजबानी?

IPL 2024 Venue May Change : IPL सीजन 2024 की शुरुआत हो रही है. अभी तक IPL का पूरा शेड्यूल नहीं आया है. BCCI ने सिर्फ 21 मैचों के शेड्यूल का ऐलान किया है. इसका कारण 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव हैं. इसी बीच खबर है कि BCCI आईपीएल के दूसरे हाफ (बाकि मैच) को भारत से बाहर यूएई UAE में करा सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI के कुछ अधिकारी इस समय UAE में हैं और इस बारे में विचार किया जा रहा है कि क्या IPL के बाकी मैच भारत से बाहर कराए जाएं. बता दे की चुनाव आयोग आज शनिवार (16 मार्च) को लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान करेगा. इसके बाद IPL के बाकी बचे मैचों के शेड्यूल को लेकर फैसला किया जाएगा.

टाइम्स ऑफ इंडिया ने रिपोर्ट में लिखा है कि शनिवार (16 मार्च) के बाद BCCI आईपीएल के बाकी बचे मैचों के कार्यक्रम को लेकर फैसला करेगा. रिपोर्ट में लिखा गया है कि इस समय BCCI के कुछ शीर्ष अधिकारी दुबई में हैं और वहां आईपीएल का दूसरा हाफ कराने की संभावनाएं तलाश रहे हैं. अभी तक 22 मार्च से 7 अप्रैल तक के मैचों का शेड्यूल जारी किया है. बाकी के मैचों का अभी इंतजार है.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।