Paris Paralympics 2024 : यहां से बिल्कुल Free में LIVE देखें पेरिस पैरालंपिक? जानिए- डीटेल्स…
Paris Paralympics 2024 Live Streaming : भारत से 84 खिलाड़ियों का समूह पेरिस पैरालंपिक के लिए निकल चुका है. अब इस खिलाड़ियों से देशवासियों को पदक जीतने की काफी उम्मीद है. मालूम हो कि बीते वर्ष 2021 के टोक्यो ओलंपिक में भारत के खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण पदक सहित कुल 19 पदक जीतने के साथ भारत का रैंकिंग 24वें स्थान पर रहा था.
2024 के पैरालंपिक खेलों का औपचारिक उद्घाटन आज #Paris में हो रहा है। ये खेल 8 सितंबर तक चलेंगे। #Paralympic में कुल 84 भारतीय पैरा एथलीट का दल प्रतिस्पर्धा करेगा। यह पैरालंपिक के इतिहास में भारत का सबसे बड़ा दल है। #OpeningCeremony | #ParisParalympics2024 | #cheer4Bharat pic.twitter.com/bFtPl0DFG7
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) August 28, 2024
अब ऐसे में 2024 के पेरिस पैरालंपिक (Paris Paralympics 2024 Live Streaming) में भारतीय खिलाड़ियों से उम्मीद की जा रही है कि 3 साल बाद 5 स्वर्ण पदक नहीं है बल्कि इससे कई गुना पदक जीतकर देश का नाम ऊंचा करें, क्योंकि 2021 की तुलना में इस बार खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा है.
Members of India's #ParaAthletics contingent, Deepthi Jeevanji and Pranav Soorma, head to Paris to take part in the #ParisParalympics2024🇫🇷.
— SAI Media (@Media_SAI) August 28, 2024
Take a look👀 and cheer for Deepthi and Pranav as they attempt to bring glory to India🇮🇳 at #Paralympics2024. Come together to… pic.twitter.com/K0LL6cNapS
बता दे की भारत ने 2023 हांगझोउ एशियाई पैरा खेलों में कुल 29 स्वर्ण सहित 111 पदक जीते थे। तो चलिए अब आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं कि आप घर बैठे FREE में LIVE पैरालंपिक मैच कैसे देख सकते हैं?
Paris has undergone significant changes overnight for the 2024 Paralympics.
— RevSportz Global (@RevSportzGlobal) August 28, 2024
From makeshift arrangements to a disability-friendly Athletes' Village, Paris is doing its best to make Para-athletes feel at home for #Paris2024.@AgeasFederal @Paralympics @BoriaMajumdar… pic.twitter.com/34iA04DMyF
कहां देख सकते हैं पैरालंपिक LIVE ?
आपको बता दे की टव पर पेरिस पैरालंपिक 2024 का Live Telecast स्पोर्ट्स 18 चैनल पर होगा।
कहां होगी पैरालंपिक 2024 की Live Streaming?
आपको बता दे की पैरालंपिक 2024 की Live Streaming देश के सबसे पॉपुलर Jio Cinema a App पर होगी। यहाँ आप बिना कोई पैसे दिए पैरालंपिक मैच का मजा उठा सकते हैं।