IND Vs SA Match

IND Vs SA Match: भारत-दक्षिण अफ्रिका मैच कोहरे के कारण रद्द, गुस्साए फैंस; AQI बेहद खराब

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

IND Vs SA Match: भारत-दक्षिण अफ्रिका के बीच मैच रद्द हो गई है. रद्द होने की वजह से क्रिकेट फैंस का गुस्सा फूट रहा है. ये मैच भारत और दक्षिण अफ्रिका के बीच होने वाला था. चौथा टी-20 मैच घने कोहरे और धुंध की वजह से रद्द कर दिया है. इससे पहले अंपायरों ने कई बार मैदान में निरीक्षण किया लेकिन हर बार टॉस के वजह से समय को बढ़ाया गया. लेकिन बाद में इस मैच को रद्द ही कर दिया गया. मैच से पहले कई क्रिकेटर मास्क पहने मैदान पर नजर आए.

IND Vs SA Match: फॉग की वजह से हो रही परेशानी

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) एग्जीक्यूटिव बोर्ड के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने कहा कि फॉग की वजह से मैच कैंसिल करना पड़ा. लोग इससे बहुत नाराज हैं. उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग देखनी पड़ेगी.

ताकि हम तय कर सकें कि इस दौरान उत्तर भारत में होने वाले मैचों को क्या दक्षिण भारत शिफ्ट करने की जरुरत है. घरेलू मैच भी फॉग के कारण लगातार प्रभावित हो रहा है. भारत 5 टी20 मैचों के इस सिरीज में 2-1 से आगे है. पाँचवाँ और आखिरी टी20 मैच शुक्रवार, 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

IND Vs SA Match: मैच रद्द होने से गुस्साए फैंस

मैच के रद्द होने के बाद खेल देखने आए फैंस का गुस्सा फूंट पड़ा है. स्टेडियम के बाहर एक फैन ने कहा कि मैंने बड़े मुश्किल से मैच देखने के लिए पैसे जुटाए थे. फैन ने कहा कि हमारा पैसा फौरन वापस किया जाना चाहिए. एक स्टेडियम के बाहर एक और फैन ने कहा कि ये मेरा पहला अनुभव था स्टेडियम में आने का.

धीरे-धीरे आधा घंटा-आधा घंटा करते हुए ढ़ाई घंटे बीत गए. पैसा तो आना ना आना वो बाद की बात है, हमें तो मैच देखना है. वहीं कुछ फैंस ने कहा कि जब कोहरा इतने दिनों से बढ़ रहा है तो मैच रात में कराने की क्या जरुरत थी? इसे दिन में कराना था. नाराज दर्शकों ने स्टेडियम के बाहर नारेबाजी की.

IND Vs SA Match: मामले ने पकड़ा राजनीतिक रंग

मैच के रद्द होने पर राजनीतिक बयानबाजियां भी होने लगी. मैच के रद्द होने के बाद अखिलेश सिंह यादव ने इसे लेकर कड़ी टिप्पणी की है. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि दिल्ली का प्रदूषण अब लखनऊ तक पहुंच गया है. इसलिए लखनऊ में आयोजित होने वाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं हो पा रहा है. उनका कहना है कि इसकी वजह कोहरा या फॉग नहीं स्मॉग है. यूपी सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मुंह ढ़क लीजिए आप लखनऊ में हैं.

कांग्रेस नेता शशि थरुर ने एक्स पर लिखा कि लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रिका के बीच मैच शुरु होने का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन सब बेकार गया. लेकिन धुंध और स्मॉग की वजह से रौशनी इतनी कम है कि मैच हो ही नहीं सकता. लखनऊ का एक्यूआई 411 है. उन्हें ये मैच तिरुवनंतपूरम में कराना चाहिए जहां इस वक्त एक्यूआई 68 है.

वरिष्ठ खेल पत्रकार निखिल नाज ने एक्स पर पोस्ट किया कि हार्दिक पांड्या मैच खेलने से पहले मास्क पहने नजर आए. इस वक्त लखनऊ का एक्यूआई 490 यानि बेहद गंभीर श्रेणी में है. ऐसे हालत में खेलना खिलाड़ियो के लिए बेहद गंभीर साबित हो सकता है.

ये भी पढें: Delhi-NCR Pollution: दिल्ली में बदले 4 नियम, पुराने वाहन-no PUC बंद; जानें क्या-क्या बदला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now