Solar Panel Subsidy : सरकार सोलर पैनल लगाने पर कितना देगी सब्सिडी? यहां जानिए सबकुछ….

Solar Panel Subsidy : केंद्र सरकार पीएम सूर्योदय योजना (PM Suryoday Yojana) के तहत एक करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाने जा रही है। इसके साथ ही अब बढ़ते हुए बिजली बिल को देखते हुए हर किसी व्यक्ति के अंदर सोलर पैनल (Solar Panel Subsidy) लगाने को लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है।

इसलिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार भी सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी दे रही है। बैंक द्वारा भी सोलर पैनल के लिए लोन दिया जा रहा है और कोई कंपनियां आगे बढ़कर इसमें हिस्सा ले रही है। ऐसे में आज हम बताने जा रहे हैं कि आप अपने घरों में बजट के हिसाब से कितना किलोवाट का सोलर पैनल लगाएं, जिससे आपको बिजली की बचत तो होगी ही साथ ही मुनाफा भी कमा सकते हैं।

केंद्र सरकार ने 75,000 करोड़ से अधिक का निवेश इस योजना मे किया है और 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया है और साथ में 1 करोड़ घरों में सोलर पैनल से रोशनी करेगी। भारत में इस समय पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल, नोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल, बाइफेशियल सोलर पैनल और हाफ कट मोनो पर्क सोलन पैनल आम आदमी के घर और खेत में लगाए जा रहे है। लेकिन अब सरकार द्वारा रजिस्टर्ड कंपनियां ही आपके आवेदन करने पर आपके घर सोलर पैनल (Solar Panel) लगा कर देंगी। आपको सिर्फ मेंटेनेंस का खर्चा उठाना है।

मिल रही है इतनी सब्सिडी

केंद्र सरकार की इस योजना के तहत 1 से 2 किलो वाट का सोलर पैनल लगाने (Solar Panel Subsidy) पर है 30,000 से लेकर 60,000 रुपये की सब्सिडी मिल रही है। 2 से 3 किलो वाट का सोलर पैनल लगाने पर 60,000 से 78,000 रुपये की सब्सिडी मिलती है। इसके अलावा कुछ राज्य सरकार भी सब्सिडी दे रही है।इसका मतलब केंद्र सरकार 60% सब्सिडी देती है तो राज्य सरकार 30% से 40% सब्सिडी देगी। इसके बाद 10% से 20% का लोन करवा कर आप सोलर पैनल लगवा सकते हैं।

मान लेते हैं कि 1 से 2 किलो वाट का सोलर पैनल (Solar Panel Subsidy) लगाने पर 40-45 हजार का खर्च आता है। इसमें ₹30000 के केंद्र सरकार सब्सिडी रहती है और आपको दिल्ली सरकार की तरफ से 10-15 हजार रुपए की सब्सिडी मिलती है। तकरीबन यही आंकड़ा देश के दूसरे राज्यों जैसे बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में भी पड़ेगा।