Friday, July 26, 2024
Bihar

अब खुलेगी Tejashwi Yadav के शासनकाल का चिट्ठा- नीतीश सरकार ने लिया बड़ा फैसला…..

Tejashwi Yadav : बिहार में सरकार बदलते ही राजद की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। एनडीए में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार ने पहले सरकार में रहे राजद कोटे के कुछ मंत्रियों के विभागों के कामकाज की समीक्षा करने का फैसला किया है। कैबिनेट सचिवालय विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गये हैं।

फिलहाल सरकार ने जिन विभागों के कामकाज और फैसलों की समीक्षा की है, उनमें से ज्यादातर विभाग तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के पास थे, जो उक्त सरकार में उपमुख्यमंत्री थे। आइये जानते हैं इसका असर क्या होगा।

तेजस्वी यादव के अलावा दो अन्य मंत्रियों के विभागों के फैसलों की समीक्षा की जाएगी उपमुख्यमंत्री के रूप में तेजस्वी के पास जो विभाग थे उनमें स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं आवास विभाग और ग्रामीण कार्य विभाग शामिल हैं। तेजस्वी (Tejashwi Yadav) के पास मौजूद इन चार विभागों के अलावा राजद विधायक रामानंद यादव के पास मौजूद खान एवं भूतत्व विभाग और ललित यादव के पास मौजूद लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) के कार्यों और निर्णयों की भी समीक्षा की जाएगी।

कैबिनेट सचिवालय की ओर से इस संबंध में संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिवों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि 1 अप्रैल 2023 के बाद संबंधित विभागों द्वारा किये गये कार्यों और लिये गये निर्णयों की समीक्षा की जाये। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि यदि आवश्यक हो तो सक्षम प्राधिकारी से अनुमोदन के बाद उन निर्णयों और आदेशों में संशोधन किया जाना चाहिए। पत्र में यह भी कहा गया है कि इस संबंध में विभागीय मंत्री को संबंधित आदेश से अवगत कराया जाये तथा मंत्री से आवश्यक निर्देश भी प्राप्त किये जाये।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।